CIRG Goat Farming Training 2022
Goat Farming Training 2022
96th National Training Programme (05 Days) on Scientific Goat Farming
Online Goat Farming Training by CIRG
नमस्कार दोस्तो, जिस प्रशिक्षण का सभी बकरी पालक और युवाओ को इंतजार था वह प्रशिक्षण एकबार फिरसे प्रशिक्षण (Goat Farming Training ) के रूप में शुरू हो गया है।
तो आइये जानते है विस्तार से इस बकरी पालन प्रशिक्षण के बारेमे।
भा.कृ.अ.प.-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, 96 वा वैज्ञानिक बकरी पालन पर (05 दिवसीय) राष्ट्रीय प्रशिक्षण कमशः 15 से 21 नवंबर 2022, के दौरान ऑनलाइन होने वाले प्रशिक्षणों में प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश निम्नलिखित हैं:
1.प्रशिक्षण लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
2.आवेदन पत्र के साथ एक हाल का खिचा पास-पोर्ट साइज का फोटो एवं एक पहचान पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति अवश्य संलग्न करें, (पहचान पत्र के रूपमें-फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स एवं (फोटोयुक्त) बैंक पास बुक ही स्वीकार किये जायेगें)।
3.दिये गये दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से किसी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन पत्र भेजना है एवं आवेदन पत्र में दी गई सारणी में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के नीचे √ का निशान बनायें ।
CIRG Online Goat Farming Training में भाग लेंनेआवेदन पत्र को केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीडपोस्ट के माध्यम से नीचे दिएगए पते पर भेजे.
निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान,
मखदूम, पोस्ट-फरह-281122,
जिला-मथुरा
(उ0प्र0) के नाम भेजें।
लिफाफे पर “96वा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु" अवश्य लिखें।
प्रशिक्षण पंजीकरण शुल्क रू. 5500/- (रूपया पाच हजार पाच सौ मात्र) प्रशिक्षण शुल्क भरने संबंधी जानकारी चयनित सूची जारी होने पर दी जाएगी।
प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त अधिकार निदेशक, के0ब0अ0संस्थान, मखदूम के पास सुरक्षित हैं।
Important Details
1) 96 वॉ वैज्ञानिक बकरी पालन पर (05 दिवसीय) राष्ट्रीय प्रशिक्षण
15 से 21 नवंबर 2022
2) प्रशिक्षण शुल्क : रुपया 5500/-
3) 96वा वैज्ञानिक बकरी पालन पर ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (15 से 21 नवंबर 2022 के लिये आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन 03.11.2022 तक संस्थान में प हूं च जाना चाहिए।
4) CIRG Goat Farming Training में भाग लेने हुतु प्रशिक्षण पंजीकरण शुल्क भरने हेतु जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
5) प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पूर्णभरे हुवे आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 नवंबर 2022.
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.