Veterinary Medicine App free download
Veterinary Drug Index India
नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है, दोस्तों अगर आप पशुपालक है या फिर तो आपको पता ही होंगा की जानवरो की जब तबियत खराब ही जाती है तो, कितनी परेशानी होती है, इसका कारण ये है कि सबसे पहले पशुचिकिस्तक को ढूंढो मगर भारत मे अभीभी कई इलाको में पशुचिकिस्तक की उपलब्धता नही है, जिसकारण कईबार हमे पशुओ को उनके हालमें छोड़ना पड़ता है या कोई देसी इलाज का जुगाड़ करना पड़ता है।
दोस्तो देसी इलाज कईबार काफी उपयोगी साबित होते है मगर कईबार उनका कोई फायदा नही होता। यैसेमे अगर आपके के पास कोई ऐसा रास्ता हो जिसकी मद्त से आप अपने पशुओं को होनेवाली बीमारी का खुद इलाज करसके तो ये कैसा रहेगा। जिहां दोस्तो आज मैं आपको एक ऐसे ऍप्लिकेश के बारेमे बताने जारहा हु जिसकी मद्त से आप अपने पशुओं को होनेवाली बीमारीपर दवाई कोनसी लेनी है और कितनी मात्रा में देनी है ये सब जानकारी हासिल कर पाएंगे।
दोस्तो आज मैं आपको Veterinary Drug Index के बारेमे बताने जा रहा हूँ।
Veterinary Drug Index India
Veterinary Drug Index India ये अप्लीकेशन
"Dr. Srinivasa Reddy" व्दारा बनाया गया है जिसकी मद्त से आप अपने मोबाइल पर इसे डाउनलोड करके जानवरो को बीमारी के अनुसार कोनसी दवाई देनी है, उस बीमारी की दवाई कौन कौनसे विकल्प यानी कौन कोनसी विभिन्न कंपनी की दवाई मार्केट में उपलब्ध है ये जान सकते है।
How to Download Veterinary Drug Index India Application
दोस्तो, अगर आपको ये अप्लीकेशन डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store सेभी डाउनलोड कर सकते है।सबसे पहले ये जानले की ये अप्लीकेशन पर्णतः निशुल्क (Free) है।
1. मोबाइल पर प्ले स्टोर ओपन करके
2. सर्च बार मे Veterinary Drug Index India टाइप करें और सर्च करे।
3. निचे तस्वीर में दिये गया apps आपको दिखाई देगा तो उसे क्लिक करे।
4. Installed के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. Installed होनेपर अप्लीकेशन ओपन करे।
अगर आपको ये ऍप्लिकेश डाउनलोड करने में मुश्किल आरही है तो यहाँ क्लिक करकेभी ये ऍप्लिकेश डाउनलोड कर सकते है।
5. Installed होनेपर अप्लीकेशन ओपन करे।
अगर आपको ये ऍप्लिकेश डाउनलोड करने में मुश्किल आरही है तो यहाँ क्लिक करकेभी ये ऍप्लिकेश डाउनलोड कर सकते है।
Veterinary Medicine App free download
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
December 25, 2021
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.