Union Bank Of India Goat Farming Loan 2021

 Union Bank Of India Goat Farming Loan 2021



नमस्कार दोस्तो,

आपका स्वागत है, goatfarming.ooo  इस वेबसाइट पर. दोस्तों आज हम Union Bank of India द्वारा दीये जानेवाले Goat Farming Loan के बारेमे जानकारी हासिल करेंगे। 

बकरी पालक बकरी पालन लोन के बारेमें जानना चाहते है और लोन  लेना चाहते है, दोस्तों भारत में सरकार द्वारा सुशिक्षित बेरोजगार और किसानो के विकास के लिए सरकार द्वारा विविध लोन सुविधाएं दीगयी  है। 

भारत में लगभग सभी सरकारी और निजी बैंक बकरी पालन लोन देती है। आज हम यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिये जानेवाले बकरी पालन लोन के बारेमें जानकरी हासिल करेंगे। 

Union Bank Of India Goat Farming Loan 2021

About Union Bank Of India

सबसे पहले जानते है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में ,
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया देश के प्रमुख सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकोमेसे एक है। यूनियन बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की आज ९३०० अधिक घरेलू शाखाएं , ११८०० से अधिक एटीएम के साथ साथ कुल ७७००० कर्मचारी के साथ मिलकर १२० मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।  


Goat Farming Loan by Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बकरी पालन , भेड़ पालन तथा सूअर पालन (Goat Farming , Sheep Farming and Pig Farming ) के लिए लोन देती है। 

आज हम Union  Bank  of  India बकरी पालन के लोन से बारेमे जानकरी लेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बकरी पालन लोन सबंधी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Goat  Rearing Loan by Union Bank of India 

यूनियन बैंक द्वारा दिए जानेवाले लोन के बारेमे विस्तार से जानते है।

लोन का उद्देश्य (Purpose of Loan )

१) बकरियों को खरीदना 
२) शेड का निर्माण
 ३) एक चक्र के लिए चारे पर होनेवाला खर्चा 

सुविधा की प्रकृति (Nature of Facility)

टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल
Term loan and Working Capital


नाबार्ड व्दारा आयोजित बकरी पालन लोन जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ऋण की मात्रा (Quantum of Loan)

नाबार्ड के नवीनतम दिशनिर्देशों के अनुसार परियोजना के आर्थिक व्यवहार्यता के अधीन।

लोन की सीमा (Loan Margin)

रुपये 1.60 लाख तक : निरंक (Nil)
रुपये 1.60 लाख के ऊपर : न्यूनतम 10%


सुरक्षा (Security)

रुपये 1.60 लाख के लोन तक
बैंक के फायनांससे तयार किये गए मालमत्ता का हायपोथेकेशन

रुपये 1.60 लाख रुपयों से ज्यादा कर्ज 
बैंक के फायनांससे तयार किये गए मालमत्ता का हायपोथेकेशन और भूमि का बंधक या तृतीय पक्ष की गारंटी


लोन की वापसी (Repayment)

लोन की वापसी अर्ध वार्षिक / वार्षिक हफ़्तों में 07 वर्षो के कालावधी में कर सकते है साथही 01 साल के स्थगिति कालावधीसह कर सकते है।

फॉर्म और दस्तऐवज (Forms & Documents)

योग्य DNP Note
हमीपत्र (Deed of Guarantee)
निरंतरता का पत्र (Letter of Continuity)
दृष्टिबंधक समझौता (Hypothecation Agreement)
बंधक विलेख (Mortgage Deed)

धिक जानकारी के लिए यूनियन बैंक के अधिकृत वेबसाइट को भेंट दे ।


.





Union Bank Of India Goat Farming Loan 2021 Union Bank Of India Goat Farming Loan 2021 Reviewed by Nitesh S Khandare on September 12, 2021 Rating: 5

3 comments:

  1. pliz sir i am mag singh v/p sheergarh jila jodhpur rajasthan interested by goat loan for full work at me lifetime
    pliz contect me Mo 8696436616

    ReplyDelete
  2. esme sabsidi kitni mil sakti hy bakri paln ke liy

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.