Treatment For Goat Heat Problem

 Goat Heat Cycle | बकरी हिट में न आना।

Treatment For Goat Heat Problem


नमस्कार दोस्तो,
आप सभीका स्वागत है Vet Med इस फेसबुक पेजपर, दोस्तो इस फेसबुक पेज की माध्यम से हम पशुओ के स्वास्थ सबंधी भारत मे स्थित विभिन्न दवाई कम्पनियों के उत्पादकों की जानकारी आपतक पहुचाने का प्रयास कर रहे है।
इस श्रृंखला में Vet Med इस पेज पर आज अपना सबसे पहला पोस्ट है बकरियो को हिट में लाने के लिए बाजार में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी।
दोस्तो, बकरी पालन व्यवसाय में बकरियो की प्रजनन की विशेष महत्व है क्योंकि बकरियो व्दारा सही समय पर गाभिन होना और बच्चे देना यह सफल बकरी पालन की सबसे पहली सीढ़ी है। कईबार बकरियो में होनेवाले असफल गर्भाधान के कारण बकरी पालन व्यवसाय में काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
बकरी पालन व्यवसाय में सबसे महत्वपूर्ण रोल बकरियो का होता है , बकरिया ही बकरीपालन व्यवसाय की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है। बकरियो में होनेवाले प्रजनन सम्बंधी परेशानी बकरी पालन व्यवसाय को घाटे की और ले जा सकती है।

Treatment For Goat Heat Problem


Goat Heat Cycle । बकरियो के हिट में आने सबंधी जानकारी

एस्ट्रस, या हिट / मदकाल, वह अवधि है जिसमें बकरिया प्रजनन करने के लिए तैयार होती है ।  बकरियो के प्रजनन चक्र का यह चरण 12 से 36 घंटे के बीच रह सकता है।  एक हिट चक्र से दूसरे तक की अवधि को एस्ट्रस चक्र कहा जाता है।  बकरियों में, एस्ट्रस चक्र हर 18 से 24 दिनों या औसतन 21 दिनों में होता है।


Signs of Goat Heat | बकरियो के हिट में आने के प्रमुख लक्षण

बकरिया हिट में है या नही ये हम निम्नलिखित तरीको से जांच सकते है ।
# बकरियो की योनी से श्लेष्म निर्वहन, 
# बकरियो की सूजे हुए योनी,
# योनि से रक्तस्राव 
# बार-बार पूंछ का हिलना, 
# बाडे में सिर नीचे करके खड़े रहना ।
यह बकरियो के हिट में आने के लक्षण होते हैं।  जब बकरी अपनी नस्ल के औसत वयस्क वजन के 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक पहुंच जाए तो वह प्रजनन के लिए तैयार होती है ।
बकरियो को कम उम्र में प्रजनन करवाने से उनमें बच्चे देने के दौरान समस्याएं हो सकती हैं (डिस्टोसिया - किडिंग कठिनाई), और/या उनके भविष्य के प्रजनन प्रदर्शन को नुकसान हो सकता है।
बकरी की गर्भधारण अवधि, या गर्भावस्था की अवधि, औसतन 145 से 152 दिन, या 150 दिन (5 महीने) के बीच होती है।

Goat Heat Cycle Problem | बकरिया हिट में न आना

यदि आपके पास ऐसा बकरियो का झुंड या समूह है जो हिट के के कई लक्षण नहीं दिखाता है, तो उन्हें हिट प्रदर्शित करने के लिए मजबूर करने के लिए बकरियो के बाड़े के बाहर एक वयक्स बकरा रखना बहोत फायदेमंद होता है ।  जब एक बकरे को बकरियो के बाड़े के आसपास छोड़ दिया जाता है तो वह बकरियो को उत्तेजित करता है । बकरियो को बकरो द्वारा सूंघने से बकरिया उत्तेजित होती है जिसकारण बकरिया हिट में आसकती है ।
कई बार झुंड की एक बकरी हिट में आने से दूसरी बकरिया भी हिट में आ सकती है ।
पूरे प्रजनन के मौसम के लिए बकरे को बकरियो के बाड़मे छोड़ देना एक अच्छा विचार नहीं है।  जब चरागाह में एक बकरे का नयापन खत्म हो जाता है तो वह बकरियो से इतना परिचित हो जाता है कि बकरिया उसे चढ़ने नहीं देते।  जैसे-जैसे नयापन खत्म होता जाता है, वैसे-वैसे आलसी होने की प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और प्रबंधक यह मान लेता है कि सभी काम नस्ल के हैं।  लगभग ४५ दिनों के लिए अपने बकरे को बकरियो के साथ रखना चाहिए ताकि बकरा बकरियो के  दो पूर्ण चक्रों को कवर करेगा ।
यह नैसगिक तरीका है बकरियो को हिटमे लाने का।

TOTAVIT BOLUS ऑनलाइन ख़रीदनेके के लिए यहाँ क्लिक करे।


Treatment of Goat Heat Cycle Problem | बकरिया हिट मे न आने का इलाज ।

वैसे तो बकरियो के हिट में लाने के लिए मार्केट में काफिसारे दवाई उपलब्ध है । लेकिन आज हम Mankind Pharma (Vet) कंपनी की एक ऐसी दवाई के बारे में जानेंगे जिससे कि आप अपनी बकरियो की गर्भाधान सम्बंधित सभी समस्यासे छुटकारा पा सकेंगे। 
इस दवाई का नाम है TOTAVIT Bolus (टोटाविट) यह गोलियों की रूप में मिलती है। यह गोलिया आपको अपने बकरियो को रोज एक इस मात्रा में देनी है । यह गोलिया नासिर्फ बकरियों के प्रजनन सबंधी समस्याओ को दूर करती है बल्कि बकरियो की बार बार हिट में आना, बकरियो की गर्भधारणा सुनिश्चित करना, बकरियोकि गर्भथैली को स्वस्थ और साफ करना आदि में काम आती है ।

TOTAVIT BOLUS FOR GOAT PREGNANCY । बकरियो के लिये टोटाविट गोलिया

Mankind Pharma (Vet) भारत के वेटनरी क्षेत्र काम करनेवाली एक सबसे बड़ी और विश्वसनीय कम्पनी है। Mankind Pharma (Vet) द्वारा उत्पादित TOTAVIT Bolus पशुओ के गर्भाधान सम्बंधी समस्यायों को दूर करने के लिए बनाई गयी है।
गाय, भैस तथा बकरियो को यह गोली उपयोग कर सकते है।

TOTAVIT BOLUS FOR GOAT । टोटाविट बकरियो के लिए
Mankind Pharma (Vet) व्दारा उत्पादित Totavit Bolus गाय, भैस और बकरियों के लिएभी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Totavit bolus में निम्नलिखित विटामिन और मिनिरल्स होते है।

Totavit bolus में निम्नलिखित विटामिन और मिनिरल्स होते है।
सक्रिय तत्व कॉपर 1.4 ग्राम + कोबाल्ट 0.112 ग्राम + आयोडीन 0.14 ग्राम + आयरन 1.4 ग्राम + मैंगनीज 0.56 ग्राम + सेलेनियम 0.008 ग्राम + जिंक 0.56 ग्राम + विटामिन ई 0.05 ग्राम + लाइव यीस्ट q.s
टोटविट बोलस कूपिक चरण के दौरान ओवा के विकास में मदद करता है।  जानवरों को समय पर हिट पर लाता है।  गर्भाशय को आरोपण के लिए तैयार करता है।  समय पर ओव्यूलेशन में मदद करता है।  निषेचन और भ्रूण की उत्तरजीविता में सुधार करता है।  खुराक: गाय और भैंस के लिए २० दिनों के लिए १ बोलुस दैनिक
बकरियो के लिए 1 बोलूस दैनिक

Treatment For Goat Heat Problem

TOTAVIT BOLUS ऑनलाइन ख़रीदनेके के लिए यहाँ क्लिक करे।


Treatment For Goat Heat Problem Treatment For Goat Heat Problem Reviewed by Nitesh S Khandare on July 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.