Cattle Weight Measurement Tape ।। पशुओ का वजन मापने का एक कमाल का जुगाड़।

Cattle Weight Measurement Tape

 ।। पशुओ का वजन मापने का एक कमाल का जुगाड़ ।।  

वजन मापना किसी जानवर को प्राप्त होने वाले भोजन की सही मात्रा निर्धारित करने के लिए किया जाता  है, ताकि जानवर ज्यादा खाना खिलाने या कम खाना खिलाने के परेशानी से बच सके। Cattle Weight Measurement जानवरो का वजन आपको जानवरो के बाजार मूल्यों को निर्धारित करने के लिए भी आवश्यक होता है। 
जानवरो के वजन से मादा जानवरो का गाभिन होना या न होना भी तय किया जासकता है। 

जानवरो का वजन समस्य समय पर बदलता रहता है, क्योकि जानवरो के पेशाब करने से , मल त्याग करने से , चारा पानी पिने से जानवरो के वजन में बदलाव आ सकता है।
Cattle Weight Measurement Tape
www.goatfarming.ooo 

Importance of Cattle Weight Measurement

आप डेयरी फार्मिंग कर रहे है तो आपको आपके जानवरो के वजन के प्रति काफी जागरूक रहना पड़ता है।  क्योकि डेयरी जानवरो में वजन का महत्व काफी होता  है। 
डेयरी फार्मिंग में जानवरो के वजन के अनुसार जानवरो को राशन, खुराक, दवाइया तथा उनका इलाज किया जाता है।  इसलिए डेयरी फार्मिंग व्यवसाय में जानवरो के वजन का काफी महत्व है।  

मगर कई डेयरी फार्मिंग कर रहे किसान जानवरो के वजन पर ध्यानही नहीं देते, परिणामतः इसका असर जानवरो के दूध उत्पादन पर होता है। किसान जानवरो का वजन करने में आनाकानी इस लिए करते है की,

  1. वे अपना समय जानवरो का वजन मापने में बर्बाद नहीं करना चाहते। 
  2. काफी सारे डेयरी फार्मर्स के पास जानवरो का वजन मापने का साधन नहीं होता। 
  3. और डेयरी किसान किसी दूसरे फार्म पर अपना पशु को तोलने के लिए ले जाने में आनाकानी करते है। 


इस तरह की स्थितियों में एक पर्यायी तरीका होना आवश्यक है, जो किसानो को अपने दुधारू जानवर का वजन करने के लिए उपयोगी हो साथ ही वो सस्ता भी हो।
इस समस्या का हल आज मई इस पोस्ट के माध्यम से आपतक पोहचाने वाला हु।

Cattle Weight Measurement Tape  

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक अध्ययन में जानवरो के शरीर के वजन जानवर के छाती, ऊंचाई, कूल्हे की चौड़ाई और शरीर की लंबाई का एक फार्मूला की गणना से अचूक मापा जासकता है। 

लेकिन इस तरह के फॉर्मूले से जानवरो का वजन मापने की बजाय सबसे सस्ता और आसान होता है Cattle Weight Measurement Tape । इस टेप के माध्यम से जानवरो के छाती का घेरे का माप लेकर आसानी से जानवरो का माप लिया जा सकता है।
Cattle Weight Measurement Tape
www.goatfarming.ooo 

इस Cattle Weight Measurement Tape से आप नासिर्फ डेयरी पशुओ यानी गायो का वजन माप सकते है बल्कि भैस, बैल, सांड, घोडा , गधा,  बकरियाँ , भेड़े और सूअर का भी वजन आसानी से माप सकते है। 


टेंप की कीमत है सिर्फ ७५० रूपये और ५० रूपये डिलवरी चार्जेस 

कुल मिलाकर 800 रूपये /-


तो, दोस्तों अगर आपको भी ये Cattle Weight Measurement Tape खरीदना है तो आप मुझे 

7875508488 

इस नंबर पर व्हाट्स ऍप कॉलिंग या व्हाटस  ऍप  मैसेज भेज सकते है। 











Cattle Weight Measurement Tape ।। पशुओ का वजन मापने का एक कमाल का जुगाड़। Cattle Weight Measurement Tape ।। पशुओ का वजन मापने का एक कमाल का जुगाड़।  Reviewed by Nitesh S Khandare on February 22, 2020 Rating: 5

1 comment:

  1. Nice blog but poultry training course in hindi is not available. How can Iearn please advise . What formalities to be completed.
    Rega

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.