Bee Farming Training In India 2019
Bee Farming Training in India 2019
honey bee farming in maharashtra, honey bee farming profit in india, honey bee farming business plan, honey bee farming box, honey bee farming in tamilnadu,
नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र के किसानों और नवयुवकों के लिए एक सुवर्णसंधी "मधुमखी पालन" (Bee Farming) व्यवसाय शुरू करने के लिए खादी आणि ग्रामोद्योग आयोग, Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Govt. of India व्दारा नवयुवक और किसानों के लिए मधुमखी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया है।
www.goatfarming.ooo |
Information about Bee Farming Business
विश्वमे मधुमखी पालन मधु , परागकण के प्राप्ति के लिए किया जाता है, मधुमखी पालन एक खेती आधारित उद्योग है, मधुमखिया फूलो के रस का शहद में बदल करती है और अपने छत्तो में जमा करती है। विश्व मे मधु जमा करने की परंपरा काफी पुरानी है, हजारो वर्षो से हमारे पूर्वज जंगलो में से शहद इकट्ठा कर रहे है। मधु को बाजार में काफी मांग है क्योंकि मधु में आयुर्वेदिक गुण होते है। इसलिए पिछले कुछ दशकों से मधुमखी पालन व्यवसाय को करनेवाले लोगो की संख्या में काफी इजाफा हुवा है।क्या आपने ये पोस्ट पढ़ी ?
Dairy Farm Loan Online Apply Hindi
15 Medication For Goat-First Aid Kit
Boer Goat Information Guide
Benefits of Bee Farming Business
- मधुमखी पालन व्यवसाय से मधु यानी (Honey) के उत्पादन के साथ साथ मखियों व्दारा फूलो का परागी करन भी होता है।
- मधुमखी व्दारा उत्पादित मधु से नासिर्फ हमे मधु बल्कि जेली, मोम आदि उत्पाद भी मिलते है।
- Bee Farming एक ऐसा व्यवसाय है जिसके लिए किसी अतिरिक्त जमीन,खाद, बीज या सिंचाई की आवश्यकता नही होती। मधुको आयुर्वेदशास्त्र में काफी महत्व है।
- मधु के नियमित सेवन से अस्थमा, कब्जियत, खूनकी कमी, रक्तचाप की बीमारी नहीं होती।
- Bee Farming व्यवसाय शुरू करने के लिए कम पूंजी, कम लागत और कम समय लगता है।
- जिस खेत से कम उपज मिलती है जैसे बंजर खेत या कम वर्षावाले प्रदेश में मधुमखी पालन एक उपयुक्त व्यवसाय बन सकता है।
- Bee Farming एक ऐसा व्यवसाय मेंसे व्यवसाय है जिसके उत्पादका कोई दूसरा प्रतिस्पर्धी या मधु को कोई दूसरा विकल्प नही है, जिसकारण ये व्यवसाय में मुनाफा होनेकी संभावना ज्यादा है।
- मधुमखी पालन व्यवसाय का और एक मुख्य फायदा यानी फूलो का परागीकरन करना है जिसकारण कृषि उत्पादन में बढोत्तरी मिलती है।
- Bee Farming Business एक व्यक्ति भी आराम से शुरू कर सकता है, यानी इस व्यवसाय के लिए ज्यादा मनुष्यबल की आवश्यकता नही होती।
- बाजार में शहद और मोम की भारी मांग सदैव होती है।
मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण मध्यप्रदेश, मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण राजस्थान, मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण in haryana, मधुमक्खी पालन के लिए लोन, मधुमक्खी पालन की लागत, मधुमक्खी पालन रजिस्ट्रेशन, मधुमक्खी पालन लोन योजना, मधुमक्खी पालन का समय
Training For Bee Farming In India
देशमें Bee Farming का विकास करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं , प्रशिक्षण कार्यक्रम चलती है, उन्हीमेसे KVIC यानी खादी और ग्राम उद्योग व्दारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रेरणा से मधुमखी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देनेके के लिए KVIC संस्था काम करती है और देश मे किसानों और नवयुवको में मधुमखी पालन का विकास और जागरूकता करने के लिए Bee Farming Training की शुरुवात की है। KVIC ने मुंबई में मधुमक्खी पालन निदेशालय और पुणे में केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नाम से एक अलग विभाग की स्थापना की और देश भर में आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन शुरू किया और अब मधुमक्खी पालन में राज्य मधुमक्खी पालन विस्तार केंद्रों के रूप में जोनल मधुमक्खी पालन एक्सटेंशन केंद्रों की स्थापना की।
इसी तर्जपर इस साल 2019 मेभी मधुमखी पालन प्रशिक्षण Bee Farming Training का आयोजन किया गया है। जिसमे भारत के किसी भी राज्य के नवयुवक या किसान भाग के सकते है।
मधुमक्खी पालन का समय, मधुमक्खी पालन pdf download, मधुमक्खी पालन वीडियो, मधुमक्खी पालन की लागत, मधुमक्खी पालन का महत्व, मधुमक्खी पालन का सही समय, मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है, मधुमक्खी पालन से आमदनी
पुणे में केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान व्दारा Bee Farming Training 05 दिनों से लेकर 01 महीने तक कि विविध ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। इस ट्रेनिंग में भाग या हिस्सा लेनेके लिए शैक्षणिक पात्रता 10 वी पास से Bsc तक रखी गयी है।
दोस्तो ये ट्रेनिंग निवासिय ट्रेनिंग है यानी इस आपको इंस्टिट्यूट में रहकर ट्रेनिंग लेनी होगी । ट्रेनिंग के लिए रहने के लिये संस्थान व्दारा रूम उपलब्ध किये जायेंगे जिसके किये नाममात्र सरकारी नियमो से शुल्क संस्थान को देने होंगे साथही प्रशिक्षणार्थियों को खाने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
Bee Farming Training 15/10/2019 से शुरू हो रही है।
जिन नवयुवको को या किसानों को इस ट्रेनिंग में भाग लेना है वे निम्नलिखित फोन नंबर पर संपर्क करे।
मोबाइल नंबर :-
7385289709 / 9021770128
पुणे में केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान दूरध्वनि क्रमांक :-
020- 25675865 / 25655351
मराठी भाषा मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
How do you start a farming bee?, What can bees be trained to do?, What is bee farm?, How much does it cost to start a bee farm?, Is bee keeping profitable?, Will beekeepers remove bees for free?, How much does it cost to buy a queen bee, How much does bee keeping cost?, How is the queen bee chosen?, Will bees move into an empty hive?, How long does it take bees to make honeycomb?
Bee Farming Training In India 2019
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
October 10, 2019
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.