Sore Mouth in Goat । Bakariyo ke Muh ke Chale
Sore Mouth in Goat । बकरी के मुंह (होंठो के छाले)
नमस्कार दोस्तो,
संक्रामक अछिमा, जिसे आमतौर पर बकरियो के मुंह पर छाले इंग्लिश में (Contagious ecthyma, Sore mouth)
भीकहा जाता है, एक संक्रामक, बकरियों और भेड़ों की बरसात के मौसम में होनेवाली संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी को zoonotic disease- transferable from animal to animal and animal human की श्रेणी में रखा गया है।
संक्रामक अछिमा, जिसे आमतौर पर बकरियो के मुंह पर छाले इंग्लिश में (Contagious ecthyma, Sore mouth)
भीकहा जाता है, एक संक्रामक, बकरियों और भेड़ों की बरसात के मौसम में होनेवाली संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी को zoonotic disease- transferable from animal to animal and animal human की श्रेणी में रखा गया है।
आज इस पोस्ट में हम बकरियो को होनेवाली बकरियो के मुंह पर छाले क्यो आते है इसका उपाय क्या है। किस तरह इस संक्रामक बीमारी से बकरियो दूर रखा जाता है इस बारे में जानकारी लेंगे।
goatfarming.ooo |
What is Sore Mouth in Goat । बकरियो को मुंह के छाले क्या है।
Sore Mouth बकरियो को होनेवाली एक संक्रामक, वायरल बीमारी है जो होंठ और मसूड़ों पर मोटी, खुजलीदार घावों का उत्पादन करती है और बकरियो के स्तन और अन्य भागों पर भी देखी जा सकती है। मुंह के छाले आमतौर एक से चार सप्ताहतक दिखाई देते है। Sore Mouth का उपचार बहुत ही आसान है। मलहम और स्वादिष्ट चारा साथही घरेलू उपचार भी इस बिमारी को बकरियो को राहत दे सकते है।
Sore Mouth Disease in Goat। बकरियो के मुंह (ओंठो) पर छाले
बरसात के मौसम में विश्वकी सभी बकरियो के मुंह (ओंठो) पर छाले दिखते है। जिसे कई अलग अलग नामों से जाना जाता है, जिसमें orf, scabby mouth and contagious pustular dermatitis शामिल है। दुनिया भर में बकरियों में मुंह के छाले आम है और होठों और मसूड़ों पर दर्दनाक, मोटे खुजली वाले घाव होते हैं। ये बकरोयो के मुंह के छालो का संक्रमण आमतौर पर एक से चार सप्ताह के बाद बिना दाग के पूरी तरह से ठीकभी हो जाती हैं। हालांकि, गंभीर मामलों में ये छाले ज्यादा दिनतक भी रहते है। बकरियो के मुंह के छालों का सीधा असर बकरियो के शरीरपर दिखाई देता है क्यो की इन छालो की वजह से बकरियो को चारा पानी खाने में परेशानी हिती है। जिसकारण बकरियो के वजन भी इसदौरान कम हो जाता है।
बकरियो को होनेवाले मुंह में छाले मुंह तक ही सीमित नहीं रहते। जैसे कि मैंने पहले बताया ये एक संक्रामक बीमारी है, अगर बकरी को Sore Mouth की समस्या है तो और यदि बकरी को दूध पीता बच्चा है तो वहभी Sore Mouth से ग्रसित हो सकता है औऱ इस हालत में अगर बच्चा बकरियो का दूध पीता है तो मुंह के घावों के साथ बकरियो का थन चूसने के दौरान ये संक्रमण बकरियो के थन को संक्रमित करता है और बकरियो में mastitis (स्तनदाह) की समस्या भी हो सकती है।
Sore Mouth in Goat । बकरियो के मुंह (होंठो) पर छाले
बकरियो के मुंह (ओंठो) पर छाले ना सिर्फ बकरियो के मुंहतक सीमित होते है बल्कि बकरियो के होंठ और मसूड़े सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, लेकिन चेहरे, कान, कोरोनरी बैंड, अंडकोश, थन, योनि, गर्दन, छाती और पेट परभी इस संक्रामक बीमारी का असर दिखता है।
Is sore mouth in goats contagious to humans ?
क्या ये बीमारी इंसानो को भी हो सकती है ?दोस्तो, जैसा कि मैंने आपको बताया ये बीमारी बकरियो में orf virus के प्रादुर्भाव से होती है और ये बीमारी संक्रामक है मगर
Orf वायरस मुख्य रूप से भेड़ और बकरियों में संक्रमीत करता है, हालाँकि यह इंसानो मेंभी फैल सकता है। भेड़ बकरियो में ओर्फ़ वायरस Sore Mouth के संक्रमण को आमतौर भेड़ बकरियो के होंठो पर घाव के रूप में जाना जाता है। लेकिन अगर इंसान इस बीमारी से संक्रमित हुवा तो आमतौर पर अपने हाथों पर अल्सरेटिव घाव या पिंड विकसित करते हैं।
Treatment of Sore Mouth in Goat । How do you treat a sore mouth in goats and Sheeps ?
Treatment of soremouth is usually unrewarding यानी इस बीमारी के रोकथाम लिए अभी तक कोई ऐसा विशिष्ट टिका या दवा ईजाद नही है। इस बीमारी में कोई एंटीबायोटिक भी काम नही करता क्योकि ये एक वायरस है।बकरियो के मुंह (होंठो) पर छालो का इलाज
दोस्तो जैसा कि मैंने आपको अभी बताया कि ये समस्या दुनिया की सभी बकरियो में पायीजाती है, और इसका मुख्य कारन Orf Virus है । orf वायरस Poxvirus परिवार से आता है। लेकिन दोस्तो इस बीमारी में ज्यादा घबराने की जरूरत नही है, जैसे ये बीमारी दिखती है वैसे खरतनाक नही है Sore Mouth का सीधा साधा इलाज है कोई भी वेटरनरी एंटीबायोटिक मलम बकरियो के जख्म पर लागए तो ये बीमारी ठीक होजाती है।
देहात में इस बीमारी पर घरेलू उपाय काफी असरदार तरीके से किये जाते है।
1) पिसी हुई साफ हल्दी (turmeric) और नारियल का तेल (coconut oil) का मलम दिन में दोबार लगाया जाता है।
2) नारियल का तेल और बोरिक पाउडर का पेस्ट लागाकर भी इस बिमारिका इलाज किया जा सकता है।
3) कोरफल (alovera) का गुदा लागाकर भी इस समस्या से बचा जासकता है।
Precautions in Sore Mouth in Goat । sore mouth बीमारी में रखी जानेवाली सावधानियां
सबसे पहले अपने नजदीकी पशुचिकित्सक को जानवर को दिखाया जाना चाहिए। इस बीमारी से ग्रसित पशु को दूसरे स्वस्थ पशुसे दूर रखना चाहिए। ग्रसित पशु का खाना पानी साथही चारे पानी मे इस्तेमाल किये जानेवाले बर्तन स्वस्थ पशु से दूर रखने चाहिए।
Image Source : Google Facebook
इस पोस्ट में दीगयी जानकारी और उपचार बकरियो पर करने से पहले अपने पशुचिकित्सक की राय ले।
Sore Mouth in Goat । Bakariyo ke Muh ke Chale
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
August 11, 2019
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.