Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (pmfby) Maharashtra Kharip- Sunflower


Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (pmfby) Maharashtra Kharip- Sunflower

नमस्कार दोस्तो,
केंद्र सरकार द्वारा चलायी जारही Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (pmfby) के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों के लिए खरीप-सूरजमुखी के फसल के लिए बीमा देनेका का एलान किया है। तो आइए जानते है क्या है इस योजना में।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (pmfby) Maharashtra Kharip- Sunflower
www.goatfarming.ooo


PMFBY, Maharashtra Kharip- Sunflower के लिए अर्थसहाय्य।

PMFBY द्वारा महाराष्ट्र के किसानों के लिए सूरजमुखी के फसल के लिए हेक्टरी रु. 11,500/- से रु. 23,100/- बीमा कवरेज मिलने वाला है, इसके लिए किसानों को रु.230/- से रु. 462/- बीमे का प्रीमियम भरना है।
फसल की बुवाई के पहले अपुरी बारिश या नैसर्गिक आपदा मुख्य फसल के संरक्षित रक्कम के 25% बिमा करवरेज का प्रावधान किया गया है।
बुवाई के बाद प्रतिकूल परिस्थिती के चलते फसल के उत्पादन के 50% कमी अपेक्षित होनेपर प्रतिनिधिक निर्देशो के आधारपर अपेक्षित नुकसान  के 25% की रक्कम एडवांस के तौरपर किसानों को मिलेंगी।
फसल की कटाई के 14 दिनों के अंदर नैसर्गिक आपदाओं के कारण नुकसान होनेपर पंचनामा करके हुवे नुकसान की भरपाई की जाएगी।


PMFBY, Maharashtra Kharip- Sunflower के लिए आवश्यक दस्तावेज।

1) किसान का एक पासपोर्ट फोटो
2) किसान का आयडी कार्ड ( पैन कार्ड, ड्राविंग लायसेंस, आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड)
3) किसान के खेती का खसरा नंम्बर / खाता नंम्बर का दस्तावेज।
4) खेत मे बुवाई हुवी है इसका कोई सबूत या प्रमाण आवश्यक।
5) खेत मे बुवाई के सबूत के रूप में किसान पटवारी, सरपंच या प्रधान द्वारा एक लिखित पत्र।
6) अगर खेती किराये पर या बटाई पर की गई है तो खेत के मालिक के साथ किये गए करार पत्र की कॉपी।
7) करार पत्र में खेत का खाता नंबर स्पष्ट रूप में लिखा होना चाहिए।
8)  एक रदद् किया हुवा चेक ताकि फसल को नुकसान होनेके स्तिति में बीमे की रक्कम आपके बैंक खातेमें डायरेक्ट जमा हो सके।

महाराष्ट्र के जिले के अनुसार बीमा संरक्षित रक्कम, बीमे का प्रीमियम, कोनसे जिले के लिए कोनसी कंपनी सेवा दे रही है,  जानने के लिए क्लिक करे।


Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (pmfby) Maharashtra Kharip- Sunflower Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (pmfby) Maharashtra Kharip- Sunflower Reviewed by Nitesh S Khandare on July 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.