CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019 ।। केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण 2019

CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019 

केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण 2019

नमस्कार दोस्तो,
CIRG - बकरियों पर अनुसंधान के लिए केंद्रीय संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है।  यह कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019  केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण 2019
www.goatfarming.ooo
यह किसानों, बेरोजगार युवाओं और छोटे उद्यमियों के लाभ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित करता है। महात्मा गांधी की 150वी जयंती की उपलक्ष में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा 82 वॉ, 83 वॉ और 84 वॉ वैद्यानिक बकरी पालन पर (07 दिवसीय) प्रशिक्षण क्रमशः दिनांक 24-30 जुलाई, 28- 30 सितंबर और 18-24 सितंबर इस दौरान आयोजित किया गया है।

Guideline For CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019.

1) 82 वॉ, 83 वॉ और 84 वॉ वैद्यानिक बकरी पालन पर (07 दिवसीय) प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थी भारत का नागरिक हो।

2) प्रशिक्षणार्थी को आवेदन फॉर्म के साथ हालही में खिंचा हुवा पासपोर्ट साईज फोटो और पहचान की अभिप्रमाणित छाया प्रति (झेरोक्स कॉपी) अवश्य देना है।
पहचान पत्र के रूप में प्रशिक्षणार्थी फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस (फोटो युक्त) या बैंक पासबुक दे सकते है।

3) प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी ने पहचान पत्र के रूप में जो दस्तावेज दिया है, उसकी मूलप्रत सत्यापन के लिए साथ रखना है।

4) 82 वॉ, 83 वॉ और 84 वॉ वैद्यानिक बकरी पालन पर (07 दिवसीय) प्रशिक्षण, इन तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम मेसे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन करना है साथही जिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलेना है उस कार्यक्रम के नीचे आवेदन फॉर्म पर टिक करे।

5) आवेदन पत्र में दिये गए पते को पूरा और साफ साफ लिखे और पिन कोड अवश्य लिखे। 

6) पूर्ण रूपसे भरे हुवे आवेदन पत्र कार्यालय में दिनांक 15 जून 2019 तक पहुँचजाना चाहिए।


15 जून के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा।

7) आवेदन पत्र सिर्फ पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से,
निदेशक,
भा.कृ. अ. प.
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान,
मखदूम, पोस्ट - फरह 281 122,
जिला - मथुरा, उत्तर प्रदेश
इस पते पर भेजे।

8) लिफाफे पर बड़े शब्दो मे 82 वॉ, 83 वॉ और 84 वॉ  "राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु" अवश्य लिए।

9) चयनित प्रशिक्षणार्थियों की सूची संस्थान के वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को रुपये 5500/- पंजीकरण शुल्क देना है।

10) प्रशिक्षण के लिए रहने हेतु संस्थान द्वारा किसान घर मे प्रतिदिन रु 50/- देना है और खाने के लिए पीटीडीन रुपये 200/- स्वंय खर्च करना है।
प्रशिक्षणार्थी को किसान घर मे ही रहना बाध्य नही है।

11) प्रमाणपत्र सम्बंधी फॉर्म हिंदी और इंग्लिश भाषा मे साफ अक्षरों में लिखकर भेजे।

CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019 Application Form Download



CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019 ।। केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण 2019 CIRG 82 ,83 and 84th Goat Farming Training 2019 ।। केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण 2019 Reviewed by Nitesh S Khandare on June 04, 2019 Rating: 5

10 comments:

  1. File no. Me Kya bhara jaye aur panjikaran me

    ReplyDelete
  2. Panjikaran main apna Naam kaise check Karen

    ReplyDelete
  3. Selected candidates k list Kis date ko update hogi

    ReplyDelete
  4. Sir 15 Jun ke baad application form Dal skte hai miss Gaya hai ab Dal salted hai form

    ReplyDelete
  5. Sir 15jun ke bad farm dal sakte hai

    ReplyDelete
  6. Jinhone form bheja h unki shortlist kab site pe Display hogi

    ReplyDelete
  7. Cirg me next training date kab ayega please confirm me sir.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.