All Types Of Thresher Scheme Of Maharashtra Government 2019
"All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019
नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र शासन के कृषी विभागने "उन्नत शेती समृद्ध शेतकरी 2019" और "कृषि यांत्रिकीकरण उप अभियान" के योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों के लिए "All Type of Thresher" वितरण का योजना शुरू की है । ये योजना सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों के लिए ही है।
www.goatfarming.ooo |
Details about "All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019
इस योजना के तहत चयनित किसानोंको "All Types Of Thresher" का लाभ मिलेगा साथही सरकार की तरफ से अर्थसहाय्य भी मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण से जोड़ना और किसानों का उत्पादन बढ़ाना है। इस योजना में महाराष्ट्र सरकार अर्थसहाय्यभी दे रही है।
Subsidy On "All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019
महाराष्ट्र सरकार और कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण के तरफ आकर्षित करने के लिए नयी नयी योजनाये ला रही है। इन्ही योजनामे से "All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019 योजना है। किसानों को "All Types Of Thresher" के लिए महाराष्ट्र सरकार निम्नलिखित सब्सिडी (अनुदान) भी दे रही है।
अनु.जाती / अनु. जमाती/ अत्यल्प व अल्प भूधारक महिला किसानों के लिए 50% या 30,000 से 1,00,000 और इतर लाभार्थियों के लिए 40% औऱ ज्यादा से ज्यादा 25,000 से 80,000 इनमें से जो रक्कम कम होगी वो रक्कम अदा की जाएगी।
Criteria For "All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019.
"All Types Of Thresher" के इस योजना के तहत किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुछ निकष रखे है। वे निम्नलिखित है।
@ लाभार्थी किसान होना चाहिए।
@ लाभार्थी को ट्रैक्टरचलित अवजार लेना है तो, उसके पास ट्रैक्टर होना चाहिए।
@ दिया हुवा आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि जिला निहाय अलग अलग हो सकती है।
महाराष्ट्र सरकार कृषी विभाग की योजनाएं।
Document Required For "All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019.
"All Types Of Thresher" के इस योजना के तहत किसानों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
@ नया खेती का 7/12 और 8 अ दाखिला
@ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जमाती के किसानों के लिए जाती का प्रमाणपत्र की झेरोक्स प्रत।
@ आधार कार्ड / फोटो पहचान पत्र की स्वयंसाक्षांकित प्रत।
@ बँक खाते के पासबुक की पहले पन्ने की छायांकित प्रत। कैंसल किया हुवा चेक
@ जो अवजार / यंत्र लेना है उसके अधिकृत विक्रेता का दरपत्र / कोटेशन
@ अगर संस्था है तो संस्था नोंदणी प्रमाणपत्र
महाराष्ट्र के किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग द्वारा "All Types Of Thresher" Scheme Of Maharashtra Government 2019 के लिए आप आपके क्षेत्र के निम्नलिखित सरकारी अधिकारियों से अधिक जानकारी पा सकते हैं।
@ तालुका कृषी अधिकारी
@ उप विभागीय कृषी अधिकारी
@ जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी
@ तालुका कृषी अधिकारी
@ उप विभागीय कृषी अधिकारी
@ जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी
All Types Of Thresher Scheme Of Maharashtra Government 2019
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
June 21, 2019
Rating:
Sir mp ke liye hai kya
ReplyDeleteInformation Technology is playing a crucial role in contemporary society. It has transformed the whole world into a global village with a global economy, which is increasingly dependent on the creative management and distribution of information. E-government is the use of ICT to modernize the state. E-governance is the use of ICT to improve the ability of government to aggregate societal demands and to identify solutions. It is associated with ICT structures that are implemented to suit the government's purposes, and to facilitate the ability of the government to manage the state. government schemes
ReplyDeleteI really thank you for the valuable info on this great subject and look forward to more great posts. Thanks a lot for enjoying this beauty article with me. I am appreciating it very much! Looking forward to another great article. Good luck to the author! All the best! government yojana
ReplyDeleteIt is my first visit to your blog, and I am very impressed with the articles that you serve. Give adequate knowledge for me. Thank you for sharing useful material. I will be back for the more great post. pmmodischeme.in
ReplyDeleteThanks for the very important informationmahayojanaa
ReplyDeletegood post
ReplyDelete