How to remove ticks from Dog, Cow, Buffalo and Goat


How to remove ticks from Dog, Cow, Buffalo and Goat

नमस्कार दोस्तो,
अगर आप पशुपालन करते है, या फिर आपके पास पालतू कुत्ता या बिल्ली है, तो आप ticks  (चिचड़) के परेशानी से भलीभांति  रूबरू होंगे। दोस्तो पशुओ ये ticks खासकर बरसात या नम मौसम में काफी मात्रा में पाए जाते है। क्योंकि ये छोटेसे जीव नम वातावरण में काफी तेजीसे बढ़ते और पनपते है। दिखने में तो काफी छोटे होते है लेकिन ये बड़े से बड़े जानवरो को परेशान या घातक बीमारी दे सकते है।
खासकर इंसानों को सबसे ज्यादा खतरा Dog Ticks यानी कुत्तों के शरीरपर पाए जानेवाले ticks से खतरा होता है। क्योंकि पालतू कुत्तों में अगर ticks है तो वे इंसानों के भी सम्पर्क में आसकते है।परिणामतः ये इंसानों के स्वास्थ के लिए भी खतरा होते है।
How to remove ticks from Dog, Cow, Buffalo and Goat
www.goatfarming.ooo

Symptoms of Ticks on Dog, Cow, Buffalo and Goat.

पशुओ के शरीर पर रहने वाले ticks पशुओ को खुजलीके माध्यम से काफी परेशान करते है।
जानवर अस्वस्थ होता है। ticks जोकि खून चूसते है इसकारण ticks की लागन होनेवाला पशु दिनबदिन कमजोर होता जाता है। पशुओ के शरीरसे बाल झड़ने लगते है। दुधारू पशुमे दूध की कमी दिखाई देती है।

Diseases to Dog, Cow, Buffalo and Goat due to Ticks.

Babesiosis(बेबेसियोसिस) or tick fever (Ticks बुखार) ,anaemia(खून की कमी), icterus and haemoglobinuria,  इस जैसे घातक बीमारियां पशुओ को हो सकती है।

Treatment of Ticks on Dog, Cow, Buffalo and Goat due to Ticks.

पशुओ को होनेवाली ticks के उपचार हेतु काफी इलाज किये जाते है जिसमे कुछ घरेलू उपाय है और कुछ डॉक्टर द्वारा दिये जानेवाली दवाइया है। लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि ये ticks इलाज करने के कुछ दिनबाद आपस पशुओ पर आजाते है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Dog, Cow, Buffalo and Goat पर होनेवाले ticks के इलाज हेतु 07 घरेलू उपाय बतानेवाला हूँ। जो कि 100% उपयोगी है। और जिसके इस्तेमाल से पशुओ को कोई खतरा भी नही है। तो आइए जानते है कि Dog, Cow, Buffalo and Goat शरीर पर पायेजाने वाले ticks का सफाया घरेलू उपाय से कैसे किया जाता है।

 New 07 Homemade Remedies For Dog, Cow, Buffalo and Goat for Ticks.

1) देवदार का तेल (Cedar Oil Spray)
Cedar Oil ये एक ऐसा नुस्खा है जो पशुओ को ticks के साथ साथ अन्य परजीवी और खुजली करने वाले कीटाणु को मारता है। ये oil जहरीला नही होता इसीलिए इसे Natural Tick and Insect repellent यानी कुदरती परजीवी नाशक भी कहते है। देवदार का तेल का इस्तेमाल (Cedar Oil Spray Use)
देवदार के तेल आप चाहे तो पशु या अपने पालतू जानवर पर सीधे ही कर सकते है। यानी इस तेल में कोई दूसरी चीज मिलाने की जरूरत नही है।
Tick का सफाया करने के लिए आप मार्किट से Cedar oil खरीदे और उसे स्प्रे की बोतल में भरकर
जिन पशुओ या पालतू जानवरों के शरीर मे ticks है, उनपर छिड़का यानी स्प्रे करना चाहिए।

2)Homemade Tick and Insect Repellent 
पशुओ के शरीर से ticks और अन्य परजीवियों का खात्मा करने के किये ये सीधा साधा फार्मूला इस्तेमाल करे। इसके लिए आपको नीचे दीगयी सामग्री चाहिए।
सिट्रोनेला आयल ...09 बूंद
टी ट्री आयल ....06 बूंदे
पेपरमिंट आयल .....06 बूंदे
बदाम या जोजोबा आयल .....1 चम्मच
सभी तेलों को एकसाथ दीगई मात्रा में एकसाथ मिलाये औऱ जिन पशुओ या पालतू जनावरो पर ticks है उनपर स्प्रे करे।
सिट्रोनेला आयल Online घरबैठेखरीदने के लिए यहां click करे।
टी ट्री आयल Online घरबैठेखरीदने के लिए यहां click करे।
3) Eucalyptus Oil (नीलगिरी तेल)
नीलगिरी तेल एक प्रभावी ticks का सफाया और उन्हें नष्ट करनेवाला के रूप में जाना जाता है। नीलगिरी तेल की 20 बूंदों को एक छोटी स्प्रे बोतल में  100ml distilled Water (डिस्टिल्ड वाटर) के साथ मिलाएं। उपयोग करने से पहले अच्छेसे हिलाएं। कुत्तों पर उपयोग के लिए सुरक्षित (नीलगिरी का तेल कुत्तों पर लगाने से पहले पानी से पतला होना चाहिए)।

4) नीम के तेल  (Neem Oil)
नीम के तेल का उपयोग ticks को हटाने और नष्ट करने के लिए एक प्राकृतिक उपचार के रूप में किया जाता है। उपयोग करने के लिए, अपने हाथ की हथेली पर कई बूंदें डालें और पशुओ के ticks से ग्रसित भागो पर रगड़ें।
इस नीम तेल में अगर बादाम या अन्य हल्के तेल को मिश्रित किया गया तो पतला होनेपर  यह कुत्तों के लिए सुरक्षित है। एक tick हटाने के लिए, tick पर सीधे नीम के तेल की एक बूंद या दो डाले और tick पशुओ के शरीर से जल्दी से बाहर निकालेगा।


5) सेब का सिरका (Apple  Cider Vinegar)
सेब का सिरका पशुओ और पालतू जनावरो में हिनेवाली ticks औऱ अन्य परजीवियों को नष्ट करने में काफी असरदार है।
2 कप पानी
4 बड़े चम्मच सेब का सिरका
2 चम्मच नीम का तेल
सभी का मिश्रण करके ticks से ग्रसित पशुओ या पालतू जानवरों पर स्प्रे करने से ticks भाग जाते है।
सेब का सिरका (Apple  Cider Vinegar) Online घरबैठेखरीदने के लिए यहां खरीदे।


6) अरोमाथैरेपी एसेंशियल ऑयल्स (Aromatherapy Essential Oils)
अरोमाथैरेपी एसेंशियल ऑयल्स से केवल बहुत अच्छी महक आती है, बल्कि वे प्राकृतिक ticks रिपेलेंट्स भी हैं।  ticks निम्बू, संतरा, दालचीनी, लैवेंडर, पेपरमिंट, और गुलाब गेरियम की गंध से नफरत करते है। इनमें से कोई भी या एक संयोजन का उपयोग स्प्रे में किया जा सकता है या ticks ग्रसित त्वचा पर मला जा सकता है।


# चेतावनी:
पालतू बिल्लियों में तेलों का इस्तेमाल करने की मैं  सिफारिश नहीं करता।
अपने कुत्ते के लिए ऊपर दिया गया नुस्खा इस्तेमाल तेलों को डायल्यूट जरूर करे।
बिल्लियो के लिए टिक नियंत्रण के बारे में अपने पशु चिकित्सक से परामर्श करें।

How to remove ticks from Dog, Cow, Buffalo and Goat How to remove ticks from Dog, Cow, Buffalo and Goat Reviewed by Nitesh S Khandare on April 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.