Free "Mashroom Farming and Management Training" in Maharashtra.
नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र के किसानों और नवयुवकों के लिए सुवर्णसंधि बैंक औफ महाराष्ट्र और आरसेटी (Rural Self Employment Training Institute) की और से मोफत 10 दिवसीय "मशरूम उत्पादन औऱ व्यवस्थापन" प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।ये 10 दिवसीय प्रशिक्षण मुफ्त है।
Free "Mashroom Farming and Management Training" in Maharashtra By Bank Of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ये महाराष्ट्र का जाना माना बैंक है। जिसकी स्थापना सन 1935 में हुई थी। Bank Of Maharashtra भारत की एक बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक में से एक बैंक है। जिसके कुल 1897 ब्रांचेस में लगभग 15 करोड़ खाताधारक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र महाराष्ट्र में बेरोजगारों के लिएभी काफी कार्यशील है।
आरसेटी (Rural Self Employment Training Institute)
आरएसईटीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हैं, ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) की एक पहल है जो उद्यमिता विकास की दिशा में सक्षम ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन प्रदान करने के लिए देश के प्रत्येक जिले में बुनियादी ढांचे को समर्पित करती है। RSETI को बैंकों द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकारों के सक्रिय सहयोग से प्रबंधित किया जाता है।
www.goatfarming.ooo |
Free "Mashroom Farming and Management Training" in Maharashtra.
Bank Of Maharashtra और RSETI द्वारा महाराष्ट्र के किसानों और नवयुवक के लिए 10 दिवसीय "Mashroom Farming and Management Training" का आयोजन किया गया है।
Training Period ( प्रशिक्षण का कालावधी) :- 03 जुलाई से 12 जुलाई 2019 (10 दिन का प्रशिक्षण)
क्या आपने इन योजना के लिए आवेदन किया है ?
1) "Refrigerator Van" Scheme Of Maharashtra Government 2019
2) "Bee Farming Scheme 2019" By Maharashtra Government (Hindi)
3) "Harit Gruh Ubharnai" Scheme From Maharashtra Government 2019
4) Tractor 20 PTO HP Scheme in Maharashtra
1) "Refrigerator Van" Scheme Of Maharashtra Government 2019
2) "Bee Farming Scheme 2019" By Maharashtra Government (Hindi)
3) "Harit Gruh Ubharnai" Scheme From Maharashtra Government 2019
4) Tractor 20 PTO HP Scheme in Maharashtra
"Mashroom Farming and Management Training" in Maharashtra
Training Time :- सबेरे 10:00 से श्याम 6:00 बजे तक
प्रशिक्षण की फीस :- विमामूल्य ( Free)
प्रशिक्षणार्थी की वयमार्यादा :- 18 साल से 45 साल तक
प्रशिक्षण की प्रवेश मर्यादा :- 10 प्रशिक्षणार्थी
मुलाखात की तिथी :- 27 जुलाई 2019
प्रशिक्षणार्थी का चुनाव मुलाखत लेने के बादही किया जायेगा।
मुलाखात का समय :- सबेरे 10 से श्याम 6.00 बजेतक
प्रशिक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज
1) आधार कार्ड की झेरोक्स
2) रेशन का र्ड / पैन कार्ड / रहिवासी दाखला
3) 05 पासपोर्ट फ़ोटो
1) आधार कार्ड की झेरोक्स
2) रेशन का र्ड / पैन कार्ड / रहिवासी दाखला
3) 05 पासपोर्ट फ़ोटो
"Mashroom Farming and Management Training" के 10 दिनकी प्रशिक्षण के लिए रहने और खाने पीने की व्यवस्था संस्थाद्वारा विनामूल्य की गयीं है।"Mashroom Farming and Management Training" के प्रशिक्षण के लिए सिर्फ पुरुष प्रशिक्षणार्थी के लिए निवास की व्यवस्था संस्थाद्वारा विनामूल्य की जाएगी।
प्रवेश हेतु और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
Free "Mashroom Farming and Management Training" in Maharashtra.
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
April 20, 2019
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.