Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra
नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र के किसानों और नवयुवकों के लिए सुवर्णसंधि
National Institute of Post Harvest Technology, Pune & छत्रपती शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था ( सारथी), मुंबई इनके द्वारा आयोजित निशुल्क Green House Management Shed Net House Management Training का आयोजन किया गया है।
www.goatfarming.ooo |
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra का प्रशिक्षण 01 एप्रिल 2019 से 24 जून 2019 तक चलने वाला है। इस यह प्रशिक्षण 01 एप्रिल 2019 से 24 जून 2019 महीनोके प्रत्येक सप्ताह में रहेगा। हर सप्ताह में 150 प्रशिक्षणार्थी यो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यानी 12 सप्ताह में कुल 1800 प्रशिक्षणार्थीयो को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra प्रशिक्षण की फीस लगभग रु.7000/- है। लेकिन छत्रपती शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था ( सारथी) के तरफसे ये प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है।
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra के लिए प्रशिक्षणार्थी कि पात्रता
१) प्रशिक्षण महाराष्ट्र राज्य के मराठा, कुणबी, कुणबी-मराठा, मराठा-कुणबी सामाज के किसानों और नवयुवको के लिए ही है।
2) प्रशिक्षणार्थी महाराष्ट्र राज्यका ही रहिवासी होना चाहिए।
3) प्रशिक्षणार्थी की उम्र 18 से 45 साल के अंदर होनी चाहिये। प्रशिक्षणार्थी कमसे कम 10 वी कक्षा पास होना चाहिये।
4) प्रशिक्षणार्थी को शेड नेट , ग्रीन हाउस मैनेजमेंट विषय मे रुचि होनी चाहिए।
5) प्रशिक्षणार्थी के पास नॉनक्रीमीलेयर प्रामाणपत्र होना चाहिए (प्रशिक्षणार्थी के कुटुंब कि सालाना आय 8 लाखसे कम होनी चाहिए।)
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra के लिए आवेदन कैसे करे।
पात्रता धारक प्रशिक्षणार्थी कोरे कागज पर या कंप्यूटर की मदतसे (मराठी, हिंदी या इंग्लिश भाषामें) आवेदन करना है। आवेदन में, प्रशिक्षणार्थी का नाम,
पिता का नाम, जात, वर्तमान व्यवसाय, प्रशिक्षणार्थी का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाती का दाखिला झेरोक्स, शैक्षणिक पात्रता झेरोक्स (10 वी कक्षा पास सर्टिफिकेट), नॉन क्रीमीलेयर प्रामाणपत्र झेरोक्स, खेती का 7/12 (खेती अगर हो तो), पहचान पत्र (वोटिंग आईडी/ आधार कार्ड ) झेरोक्स, दो पासपोर्ट फोटो, आवेदन पर अपने हस्ताक्षर आदि लिखकर दिनांक 30/03/2019 तक संस्थाके पते पर पहुँच जाना चाहिए। आवेदन रजिस्टर या स्पीडपोस्ट करना है। दिनांक 30/03/2019 के बाद पहुंचने वाले आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।
आवेदन के लिफाफे पर बड़े शब्दों में "ग्रीन हाउस व्यवस्थापन / शेड नेट हाउस प्रशिक्षण के लिए आवेदन" ये लिखना है।
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra के लिए आवेदन भेजने के लिए पता।
संचालक,
राष्ट्रीय सुगि पश्चात तंत्रध्यान संस्था,
सर्वे नंबर 3898-400,
सी.आर.पी.एफ कैम्पस के पास,
पुणे-मुंबई महामार्ग, तळेगाव दाभाळे,
ता.मावळ, जिल्हा.पुणे
महाराष्ट्र (410 506)
# संपर्क के लिए फोन नंम्बर
मो.9422030775
02114-255480/255481
वेबसाइट :- www.nipht.org
मराठी में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
Green House Management, Shed Net House Management Training, Maharashtra
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
March 10, 2019
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.