ICAR - Central Institute Of Research On Goat


ICAR - Central Institute Of Research On Goat । 81वे वैज्ञानिक बकरी पालन पर 08 दिवसीय प्रशिक्षण

नमस्कार दोस्तो,
बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे सकता है। Goat Farming व्यवसाय भारत मे काफी तेजी से फैल रहा है, इसका कारण है कि Goat Farming व्यवसाय को बढ़ावा देनेे के लिए भारत सरकार ने भी काफी योजनाएं और (Goat Farming Traning) प्रशिक्षण का आयोजन किया है। साथही वैज्ञानिक तरीकेसे Goat Farming करने के लिए सरकार द्वारा Goat Farming Bank Loan सुविधा भी है। 
देश मे Goat Farming को बढावा देनेके लिए केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (Central Institute Of Research On Goat) मखदूम, उत्तर प्रदेश द्वारा भी प्रशिक्षण आयोजित किये जाते है।

www.goatfarming.ooo

Central Institute Of Research On Goat । केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के बारे में जानकारी। 

केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम, फराह, उत्तर  प्रदेश भारत सरकार का एक ऐसा संस्थान है जो बकरी पालन पर अनुसंधान करता है, ये भारत का सबसे आधुनिक और वैज्ञानिक रूप से बकरी पालन प्रशिक्षण Goat Farming Traning देता है। इनके प्रशिक्षण Goat Farming व्यवसाय के लिए काफी फायदेमंद होता है। 
Central Institute Of Research On Goat द्वारा Goat Farming Traning  किये जानेपर आपको बक़रीबपालन व्यवसाय की बारीकियां औऱ पुरी जानकारी मिलती है। साथही ये प्रशिक्षण पूरा होनेके बाद इस संस्थान द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। ये प्रमाणपत्र Goat Farming Loan के आवेदन के लिए काफी सहायता करता है।

Central Institute Of Research On Goat । 81वे वैज्ञानिक बकरी पालन पर 08 दिवसीय प्रशिक्षण



दोस्तो अगर आप Goat Farming Business शुरू करना चाहते है। तो आपके लिए सबसे सुनहरा अवसर है। Central Institute Of Research On Goat द्वारा 81वे  Goat Farming ट्रेंनिंग का आयोजन किया गया है, प्रशिक्षण 08 दिवसीय है। इस Goat Farming Traning में भाग लेनेके लिए आपको Central Institute Of Research On Goat इस संस्थान को आवेदन करना पड़ेगा।
तो आइये जानते है कि Central Institute Of Research On Goat में  बकरी पालन सबंधी प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानते है।
महात्मा गांधी के 150वी जयंती के उपलक्ष्यमें संस्थान द्वारा  ये प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण के लिए संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए कुछ दिशानिर्देश दिये गए है साथही आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र भी जारी किया गया है। अगर आपको भी Central Institute Of Research On Goat द्वारा आयोजित Goat Farming Traning में भाग लेना है तो आप नीचे दिगयीं लिंक का इस्तेमाल करके दिशा निर्देश और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Central Institute Of Research On Goat ।81वे वैज्ञानिक बकरी पालन पर 08 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए महत्वपूर्ण तिथियां।
Central Institute Of Research On Goat । 81वे वैज्ञानिक बकरी पालन पर 08 दिवसीय प्रशिक्षणमें सहभागी होनेके लिए निम्लिखित तिथियां ध्यानमे रखे।

प्रशिक्षण शुरूहोने की तिथि : 

28 फरवरी से 07 मार्च तक  (08 दिवसीय प्रशिक्षण)

आवेदन फॉर्म 13 फरवरी के अंदर कार्यालय में पहुंचना चाहिए।

Central Institute Of Research On Goat । 81वे वैज्ञानिक बकरी पालन पर 08 दिवसीय प्रशिक्षण भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज।

1) प्रशिक्षण लेना वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
2) प्रशिक्षणार्थी का हालही में खिंचा पासपोर्ट फोटो।
3) पहचान पत्र के रूप में ड्रायविंग लायसेंस, बैंकपास बुक, पासपोर्ट या राशन कार्ड  स्वीकार किया जाएगा।
4) आवेदन के दौरान आप जो पहचान के दस्तावेज फॉर्म के साथ भेजेंगे उसकी मूल प्रत आपको ट्रेनिंग के दौरान सत्यापन के लिए आपके साथ रखनी होगी।
5) आवेदन फॉर्म 13 फरवरी के अंदर 

निदेशक, भा. कृ.अ.प.- केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, पोस्ट फरह 281122, जिला. मथुरा (उ.प्रदेश) इस पते पर भेजे।

6)आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर 81वे राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु, लिखना ना भूले।



ICAR - Central Institute Of Research On Goat ICAR - Central Institute Of Research On Goat Reviewed by Nitesh S Khandare on February 08, 2019 Rating: 5

3 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.