'मीठी क्रांति' योजना के तहत मधुमक्खी पालन के लिए झारखंड सरकार देगी 80 % सब्सिडी


'मीठी क्रांति' योजना के तहत मधुमक्खी पालन के लिए झारखंड सरकार देगी 80 % सब्सिडी

नमस्कार दोस्तो,
झारखंड के किसानों और नवयुवकों के लिए खुश खबर राज्य में मधुमक्खी पालन को प्रोस्ताहन देनेके लिए झारखंड सरकार ने 'मीठी क्रांति' योजना की शुरुवात दिनांक 24 फरवरी 2019 कर दी है।तो आइए जानते है कि क्या खास है 'मीठी क्रांति योजना' में।
Mithi kranti yojana by jharakhand goverment 2019
www.goatfarming.ooo

'मीठी क्रांति' योजना 2019


 योजना सिर्फ झारखंड के लोगों के है।
'मीठी क्रांति' योजना नामक योजना में किसानों और नवयुवकों को मधुमक्खी पालन के लिए और राज्य के किसानों के आय में इजाफा करने के लिए झारखंड सरकार ने 'मीठी क्रांति' योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना में किसानों और नवयुवकों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण समेत 80% सब्सिडी भी मिलेगी।इस योजना का नाम शहद के स्वाद के अनुरूप मीठा रखा गया है मतलब 'मीठी क्रांति'.
'मीठी क्रांति' योजना के तहत झारखंड सरकार उत्पादित शहद बेचने का जिम्मा सरकार का रहेगा।


'मीठी क्रांति' योजना का स्वरूप

झारखंड सरकार द्वारा 'मीठी क्रांति' योजना के लिए 100 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है।


'मीठी क्रांति' योजना में  प्रथम चरण में "1207" किसानों को मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण के साथ साथ एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

'मीठी क्रांति' योजना के लिए झारखंड सरकार 80,000 रुपये सब्सिडी के रूप में देगी और मात्र 20,000 रुपये किसानों को देना है।

झारखंड सरकार का कहना है कि, एक लाख का निवेश करके किसान  1,30,000 रुपये सालाना कमा सकेंगे।

झारखंड सरकार ने तयार शहद को खरीदने की भी जिम्मेवारी ली है।

तो दोस्तो, झारखंड के किसान भाइयो के लिए ये एक सुवर्णसंधि है। इस योजना का फायदा उठाकर अपनी आर्थिक प्रगति करें।
भविष्य में इस योजना के आवेदन फॉर्म और अन्य जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट के साथ बने रहे। औऱ ये पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए शेअर करे।


'मीठी क्रांति' योजना के तहत मधुमक्खी पालन के लिए झारखंड सरकार देगी 80 % सब्सिडी 'मीठी क्रांति' योजना के तहत मधुमक्खी पालन के लिए झारखंड सरकार देगी 80 % सब्सिडी Reviewed by Nitesh S Khandare on February 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.