Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019
Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019.
नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र के पशुपालको को और किसानों को एक सुवर्ण संधि पशु संवर्धन विभाग महाराष्ट्र शासन और राष्ट्रीय पशुधन अभियान की 2019 की हस्तचलित कडबा कुट्टी यंत्र योजना के तहत किसानों को सरकारी अनुदानपर पर Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019 वितरित की जानेवाली है। इस scheme के तहत कुछ शर्तोंपर संस्थाओं औऱ किसानों को Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019 का वितरण किया जानेवाला है।
www.goatfarming.ooo |
Name of Scheme
ये Manually Operated Chaff Cutter राष्ट्रीय पशुधन अभियान / वैरण और पशुखाद्य उपअभियान के तहत ये योजना चलाई जा रही है।
Beneficiary of Chaff Cutter Scheme
इस योजना के तहत
महाराष्ट्र के किसान
महाराष्ट्र की सहकारी दूध उत्पादक संघ के सभासद
महाराष्ट्र के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चुने गए किसान इस Scheme का लाभ उठा सकते है।
Subcidy for Chaff Cutter Scheme 2019
Manually Operated Chaff Cutter के लिए 60% केंद्र Subcidy दे रहा है और लाभार्थी किसान को सिर्फ 40% पैसों को भुगतान करना है।
Manually Operated Chaff Cutter ख़रीदनेके लिए Chaff Cutter की कीमत के 75% या रु 3750/- इनमेसे जो कम कीमत हो उस कीमत की Subcidy मिलेंगी।
Criteria for Selection of Chaff Cutter
Chaff Cutter की योजनाका लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान के पास कमसे कम 05 जानवर होना आवश्यक है। लाभार्थी किसान ने इससे पहले इस योजना का लाभ लिया हुआ नही चाहिए।
Required Documents for Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019
इस योजना के लिए कोई संस्था आवेदन करती है तो ...1) योजना का प्रस्ताव केंद्र शासन के मार्गदर्शक सूचना के अनुसार इंग्लिश जमा करना होगा।
2) संस्था की पंजीकरण का झेरोक्स
3) Manually Operated Chaff Cutter खरिदने वाले किसानों की यादि।
4) संस्था का प्रस्ताव रखने का ठराव
5) संचालक मंडल की लिस्ट
6) पिछले 6 महिनेकी लेखापरीक्षण अहवाल
किसान अगर आवेदन करता है तो ...
1) विहित नमुनेमे अर्ज जमा करवाना होगा
2) लाभार्थी किसान के पास पशु है ये स्पष्ट करने के लिए नजदीकी पशु वैद्यकीय अस्पताल के पशुधन विकास अधिकारी का प्रामाण पत्रसादर करना होगा।
Important Dates of Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019
योजना शुरू होनेके की तिथि :- 10 जनवरी 2019
योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि : अंतिम तिथि अभीतक जाहिर नही की गई है।
योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि : अंतिम तिथि अभीतक जाहिर नही की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशुधन विकास अधिकारी से सपंर्क करे।
Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019 के लिए आवेदन फॉर्म डॉउनलोड करने के लिए क्लिक करे।
Manually Operated Chaff Cutter Scheme 2019
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
January 12, 2019
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.