Laminitis Disease In Goats And Sheeps.


Laminitis Disease In Goats And Sheep


नमस्कार दोस्तो,
goatfarming.ooo वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम बकरियो को होनेवाली एक ऐसे बीमारीक़े बारेमे जानेंगे जिसके बारेमे लाफी कम लोगो को पता है, लेकिन ये बीमारी का सामना सभी बकरी पालको को करना पड़ता है। इस पोस्ट में हम इस Laminitis Disease क्यो होती है, इस बीमारी पर उपाय क्या है, ये सब देखेने।
www.goatfarming.ooo

दोस्तो,  होता क्या है जबहम बकरी पालन व्यवसाय शुरू करते है तो, हम यूट्यूब , व्हाट्स अप्प और अन्य किसी के कहने पर बकरियो को मोटाताजा करने के लिए उनको अनाज (Grain Feed) खिलाना शुरू करते है। वैसे देखा जाए तो बकरियो को अनाज खिलाना कोई गलत काम नही लेकिन अनाज क़िलाने की एक मात्रा होती है अगर हम बकरियो को हद स्व ज्यादा अनाज खिलाते है । या प्रोटीन युक्त अनाज खिलाते है तो बकरियो में Laminitis की समस्या आजाती है।

What Is Laminitis Disease

Laminitis Disease (लैमिनिटिस) को Founder Disease भी कहा जाता है। ये बीमारी सभी जुगाली करनेवाले पशुओ को होश सकती है। जैसे गाय, भैस, घोड़ा, भेड, बकरिया इत्यादि.
आज के एक पोस्ट में हम बकरियो को हानेवाले Laminitis Disease के बारेमे जानेंगे। यर बीमारी भेड बकरियो को High Protine वाला खुराक ज्यादा (Overfeeding) करने से होती है।

Laminitis Disease ये बकरियो के stallfeed झुंडों में पाए जानेवाला एक रोग है। Laminitis Disease का मुख्य कारण बकरियो को अनुचित खुराक (Feed) खिलाना खराब क्वालिटी का काफी दिनों से बोरे मे बंद अनाज या ऐसा Feed खुराक खिलाना जिसमे काफि एनर्जी हो या ज्यादा मात्रा में high protine ("गर्म" फ़ीड) ऐसे खुराक के अति प्रयोग से Laminitis Disease हो सकता है।

ये भी जरूर पढ़ें।
Moringa Oleifera Natural Weight Gainer of Goat and Sheep

Difference Between ANTI-TOXINS and TOXOIDS in Goat Vaccination

Effective Tick , Mites and Fleas repellent For Goat, Cow and Dog.

Symptoms of Laminitis Disease in Sheep and Goats

Laminitis Disease के लक्षण निम्लिखित है।
1)  Laminitis Disease भेड या बकरिनके खुरो (Hoof) से सम्बंधित होता है।
2) भेड बकरियो को Laminitis Disease में अपने खुरो के तलवों में हुवे जख्म के कारण सीधा खड़े रहना या चलना काफी कठिन होता है।
3) Laminitis Disease मे भेड और बकरियो के खुर Hoof) काफी जल्दी बढ़ जाते है और उनको चलना कठिन हो जाता है।
4) खुर (Hoof ) के बढ़े होने के कारण उनके पैर सामान्य स्थिति से बाहर की तरफ मूढ़ जाते है।
5) खुरो ( Hoof) को स्पर्श करने पर वो गर्म लगते है।खासकर वो भाग जहाँ खुर (Hoof) पैर की हड्डी से जुड़ता है।
6) Laminitis Disease को अगर नजरअंदाज किया जाए तो बढ़े हुवे खुर के कारण भेड बकरियो के पैर की हड्डी को विकृत हो जाती है।


Laminitis Disease in Sheep and Goats.

Laminitis में बकरियो के खुर (hoof) बढ़जाने से उनके डालने में मुश्किलें आती है । "Laminitis" में  खुर और हड्डी में सूजन आजाती है बकरियो को बुखार भी आजाता है।
शुरुवात में बकरी अपने खुर जमीन पर रखने से कतराती है। औऱ ज्यादातर समय बैठती है। लेकिन जब ये बीमारी बढ़जाती है तो बकरी अपने पैरों को जमीन में रखनहीँ सकती और वो सीधे घुटनो के बल खड़ी हो जाती है, इसका कारण ये है कि उसके खुरो में काफी तकलीफ या दर्द हो रहा है।

Treatment Of Laminitis Disease in Sheep and Goats.

Laminitis का इलाज वैसे काफी सरल है । लेकिन कब जब आप इसपर अच्छे से नजर रखे।यानी शुरुवाती स्टेज में आप Laminitis को कंट्रोल कर सकते है। Laminitis का इलाज करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि बकरियो का High Protin की खुराक कम खिलायी जाये , जिससे कि ये बीमारीही ना हों। इस बीमारी Precaution Better Than Cure यानी एहतियात अगर पहले ही बरती जाए तो ये बीमारी इतनी भी घातक नही है।
इसलिए आप बकरियो के खुर को नियमित तौरपर ट्रिम  (Hoof Trimming) करना चाहिए ताकि उनके पैरों को सही तरीकेसे आराम मिले ये बसे अच्छा और किफायती इलाज है। बकरियो के खुर काटने (Hooof Trimming) का एक शेड्यूल बनाना चाहिए जिसकारण ये बीमारी बढ़ने से पहले कंट्रोल की जासके।
Laminitis Disease In Goats And Sheeps. Laminitis Disease In Goats And Sheeps. Reviewed by Nitesh S Khandare on January 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.