Poultry Farming Books Online ।। मुर्गी पालन सबंधी किताबे घरबैठे खरीदे।
Poultry Farming Books Online ।। मुर्गी पालन सबंधी किताबे घरबैठे खरीदे।
नमस्कार दोस्तो,
खेती से जुड़े व्यवसाय में जैसे बकरी पालन (Goat Farming) , मुर्गी पालन (Poultry Farming) और दुग्ध व्यवसाय (Dairy Farming) ये प्रमुख व्यवसाय है। जो आप खेती के साथ साथ आसानीसे कर सकते है। कई किसान इन खेती पूरक व्यवसाय करने के लिए इच्छुक है, मगर अपुरी जानकारी के कारण जो किसान इस व्यवसाय को शुरू करते है वे कुछहद तक इस व्यवसाय में नुकसान उठाते है।
बकरी पालन (Goat Farming) , मुर्गी पालन (Poultry Farming) और दुग्ध व्यवसाय (Dairy Farming) ये यैसे व्यवसाय है जिनकी मदत से आप अपनी खेती से ज्यादा आय कमा सकते है, आज इस पोस्ट में हम Poultry Farming Books के बारे में जानकारी लेंगे।
मुर्गी पालन लोन एवं योजनाएं ।
भारत सरकार ने मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुर्गी पालन लोन की सुविधा और विविध योजनाएं शुरू की है। जिसकी मदत से कोई भी किसान या नवयुवक Polutry Farming व्यवसाय शुरू करने के लिए आसानीसे लोन या सरकारी योजना का फायदा लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। बैंक आपको लोन देने के लिए आपसे मुर्गी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट की मांग करती है।
मुर्गी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट क्या है। कैसे प्राप्त करे।
दोस्तो कोई भी बैंक मुर्गी पालन के लिए लोन देने के पहले आपसे आपकी पूरी जरूरी जानकारी के साथ साथ मुर्गी पालन प्रोजेक्ट रिपार्ट किभी मांग करती है।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपको मुर्गी पालन के सम्बंध में सालभर का लेखा जोखा सविस्तर रूप में देना होता है। ये प्रोजेक्ट रिपोर्ट आप अगर किसी CA यानी चार्टेड अकाउंटेंट से बनवाने जाएंगे तो आपको अच्छी खासी फीस देंगी पड़ेंगी।
भारत में लगभग सभी बैंक मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए लोन मुहैया करवाते है| NABARD बैंक और MSME भी लोन देने के साथ-साथ लगभग 25 से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करती है|
दोस्तो अगर आपभी मुर्गी पालन व्यवसाय के लोन के लिए प्रोजेक्ट रिपार्ट बनवाना चाहते है। तो आपको कोई फीस देने की जरूरत नही आप नीचे दिगयीं लिंक का इस्तमाल करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Poultry Farming Books। मुर्गी पालन किताबे ।
मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो काफी सदियोसे किसान के साथसाथ अन्य लोग भी आसानी से कर सकता है। मुर्गी पालन व्यवसाय में मुर्गी से मिलने वाले मांस और अंडे दोनो के ही मार्केट में काफी मांग होती है। मुर्गी पालन व्यवसाय हम काफी कम क्षेत्र में शुरू कर सकते है।
भारत मे गोमांस के बन्दी के बात बकरी पालन और मुर्गी पालन व्यवसाय में काफी तेजी आयी है। जिसमे से मुर्गी पालन व्यवसाय Poultry Farming Business एक ऐसा व्यवसाय है जो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस व्यवसाय में कम लागत में ज्यादा मुनाफा आप हासिल कर सकते है।
दोस्तो अगर आप भी मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते है, और आपको मुर्गी पालन व्यवसाय के बारे में घरबैठे अधिक जानकारी चाहिए तो आपको मुर्गी पालन व्यवसाय सबंधी किताबे बड़े उपयोगी पड़ सकते है।
ये भी जरूर पढ़ें ।
नीचे दिगयीं लिंक का इस्तेमाल करके आप घरबैठे मुर्गी पालन सबंधी बुक्स आसानीसे खरीद सकते है।
दोस्तो जल्द से जल्द इन किताबो को खरीदे और अपना व्यवसाय आजही शुरू करे।
How to Purchase Poultry Farming Books Online
आपको ऊपर दिगयीं लिंक को क्लिक करना है और आनेवाली वेबसाइट पर अपना नाम, पता और अन्य जानकारी डालकर ऑनलाइन पेमेंट करना है। कुछ ही दिनों में ये किताबे आपके घर पहुंच जाएगी।
Disclosure
Some blog posts and web pages within this site contain affiliate links, which means I may earn a small commission if you click the link then purchase a product or service from the third party website.
Poultry Farming Books Online ।। मुर्गी पालन सबंधी किताबे घरबैठे खरीदे।
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
December 05, 2018
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.