Goat Farming Nabard Loan, Subsidy and Project Report (Hindi)



Goat Farming Business ये एक यैसा व्यवसाय है जो काफी सदियोसे पुरे दुनिया में किया जाता आ रहा है,

भारत में इस व्यवसाय को हालके दिनोमे बड़े पैमाने पर व्यवसायिक तौरपर किया जा रहा है, Goat Farming 
https://www.goatfarming.ooo/2018/08/goat-farming-nabard-loan-and-subsidy.html
Goat Farming Business
business को काफी नौजवान और किसान आधुनिक तौरपर करना चाहते है, Goat Farming की बढती लोकप्रियता के कारण भारत सरकार ने भी इस व्यवसाय के लिए Loan देना शुरू किया है, जिसे goat farming loan के नाम से जाना जाता है, इस लोन में Government Subsidy भी देती है, Goat farming business वो व्यक्ति या किसान भी कर सकता है जिनके पास जमीन न हो, बकरी एक ऐसा प्राणी है जो कुशलता से उस कठोर वातावरण में भी जीवित रहती है, जहां कोई अन्य फसल नही उगाई जाती, Goat farming business समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर वर्गो को भी आर्थिक स्थिति सुधारनेमे मूल्यवान योगदान देता है,

Benefit of Goat Farming Business

1.    Goat farming Business शुरू करने के लिए शुरुवाती लागत बहुत ही कम लगती है,

2.    बकरियो के लिए विशेष आवास की जरूरत नही पडती,

3.    भेड़ और दुसरे पशुओ के तुलना में बकरी कम रोगों का शिकार होती है,

4.    सुखा ग्रस्त क्षेत्र में जहा चारा काफी कम मात्रा में उगता है वहापर भी Goat farming business आसानीसे कर सकते है,

5.    पुरुषोके साथ स्त्रिया भी इस व्यवसाय को आसानीसे कर सकती है,

6.    गाय की तुलना में बकरी का दूध पचने में हल्का और पोषणतत्वों से भरपूर होता है,

7.    बकरी मांस में कम कोलेस्ट्रोल पाया जाता है जिसकारण ये मांस इसे गर्मियों में भी खाना पसंद करते है,

8.    कम क्षेत्र में ज्यादा बकरिया पाली जा सकती है,


 बकरी पालन के लिए नाबार्ड लोन / Loan Scheme from NABARD

 National banking for agriculture and rural development (NABARD) किसानो के लिए लोन (loan) के क्षेत्र में नीति, योजना और संचालन से संबंधित सभी मामलों के लिए एक शीर्ष संस्था है। इस बैंक संस्था को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा setup किया गया। बकरी पालन शुरू करने के लिए बैंकों से loan के साथ नाबार्ड से पुनर्वित्त की सुविधा उपलब्ध है।

नाबार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए किसानो के लिए रूल्स / Rules farmers for gettnng loan from Nabard.

1.    Nabard सेGoat Farming Business के लिए लोन लेने के लिए किसानो ने सबसे पहले अपने क्षेत्र की Commercial या Co-operative या Regional Rural Bank की शाखा में जाकर Goat farming business लोन के बारेमें पूछताछ करनी चाहिए.
2.    बैंक से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर बैंक के अधिकारी या तकनीकी अधिकारी की मदत से भरना चाहिए,
3.    Goat farming Business शुरू करने के लिए एक Goat farming project report तयार करना चाहिए,
4.    Goat Farming Project Report के जमीन का विकास, goat farming business में लगनेवाले उपकरणों की खरीद, बकरियो के आवास का निर्माण, बकरियों का प्रजनन स्टॉक की खरीद आदि शामिल करना होगा,
5.    इस project report में अगर आप इस व्यवसाय के लिए जमीन खरीदरहे है तो वह जमीन खरीदने की रकम शामिल नही कर सकते,
6.    Goat Farming Project Report पूरा होने के बाद बैंक में जमा कराए और बैंक से कोई जवाब आने की प्रतीक्षा करे.

Nabard व्दारा तीन अलग अलग श्रेणियों में किसानों को विभाजित किया गया है,

Sr. No.
     Category of farmers
     Beneficiary Contribution
 1.
      small farmers
            5%
 2.
     medium farmers
           10%
 3.
      large farmers
           15%
Nabard व्दारा Goat Farming Loan इस योजना में लोन ५ से ६ सालो के लिए दिया जाता है, लोन छमाहि या वार्षिक किश्त में चुकाना पड़ता है, और शुरुवात के एक साल के लिए कोई ब्याज भी नही लगेगा,
आप अधिक जानकारी के लिए side नाबार्ड के इस पते पर जा सकते हैं – https://www.nabard.org/



List of Banks offering Loan for Goat Farming

 

§  IDBI Bank
§  Canara bank
§  Syndicate Bank
§  SBI Bank
§  Co-operative Banks
§  Maharashtra Bank
§  Oriental Bank of Commerce
Goat Farming Nabard Loan, Subsidy and Project Report (Hindi) Goat Farming Nabard Loan, Subsidy and Project Report (Hindi) Reviewed by Nitesh S Khandare on August 02, 2018 Rating: 5

8 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.