FAMACHA Card for Goat (Hindi) Download FAMACHA Card


FAMACHA Card for Goat (Hindi)


नमस्कार दोस्तो,
https://www.goatfarming.ooo/2018/08/famacha-card-for-goat-hindi.html
famacha card for goat hindi
पशु पालन एक लाभदायी व्यवसाय में आपका स्वागत है, दोस्तो बकरियो को होने वाले worm (पेट के कीड़े) बकरियोकि स्वास्थ को काफी हानि पहुँचाते है। अकसर बकरी यो होनेवाली worm की समस्या को हम हल्के में लेते है क्योंकि बकरियो के पेट के कीड़े से होनेवाली स्वास्थ सबंधी परेशानियां अक्सर शुरुवाती दिनों में दिखाई नही देती लेकिन जब इन कीड़ो की संख्या बकरी के पेट मे बढ़ जाती है तो उसका असर बकरियोकि शरीर पर दिखता है । जैसे बकरिया खाती तो बहोत है लेकिन वह मोटी ताजी नही होती, बकरिया कमजोर दिखती है, बकरियो के बाल झड़ने लगते है, बकरिया पतला गोबर करती है । अगर बकरी गाभिन है और उसे पेट के कीड़े की समस्या है तो पेट मे पल रहे बच्चे को सही पोषण नही मिलता,और वो कमजोर पैदा होता है । ये सभी समस्याएं बकरी को पेट के कीड़ो के कारन होती है। 

FAMACHA CARD for Goats (Hindi) 


हम आमतौर बकरी के पेट के कीडों की समस्या से निपटने के लिए उन्हें जंतनाशक (Dewormer ) यानी कीड़े मारने की दवाई पिलाई जाती है । दोस्तो बकरियो को जंतनाशक कब देनी चाहिए इसके बारे में बकरी पालको में काफी मतभेद है, और साथही जानकारी का अभाव भी होता है। इसलिए कोई हर महीने, कोई दों महीने में एक बार, कोई तीन महीने में एक बार इसतरह से और कोई पेट के कीड़े के सफाया करने की तरफ ध्यान ही नही देते। और आमतौर पर ऐसा होता है कि जिस बकरी को पेट के कीड़े की समस्या नही है उसे भी दवाई पिलाई जाती है । दोस्तो डिवॉर्मर यानी पेट के कीड़े मारने की दवाई  का अगर हम बार बार अनियोजित ढंग से इस्तेमाल करेंगे तो बकरी के पेट के कीड़े उस दवाई के प्रति अपनी लढने की क्षमता विकसित कर लेते है, और उनपर इस दवाई का कोई असर नही होता। और दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि ये डिवॉर्मर बकरी को दूसरे नुकासन भी पहुँचाते है जैसे कि उनके लिवर पर इन डिवॉर्मर की वजह से परिणाम होता है , इसके लिए deworming करने के बाद बकरियोको लिवर टॉनिक दिया जाता। 
बकरियो को डिवॉर्मर देने के बाद 1 से 2 दिन बकरियों का दूध का इस्तेमाल करना नही चाहिए, अगर बकरी के बच्चे है तो उस बकरी के deworming के बाद उन्हें तुरंत दूध पिलाना नही चाहिए , इसका मतलब इन दवाइयों के फायदे के साथ साथ नुकसान भी होते है ।इन नुकसान से बचने के लिए FAMACHA CARD for Goats Hindi पद्धतिका इस्तेमाल किया जाता है।





FAMACHA CARD for Goats (Hindi) क्या होता है और कैसे काम करता है?

दोस्तो, FAMACHA कार्ड पद्धति एक ऐसी पद्धति है जिसकी मदत से बकरी के पेट में कीड़े है या नही ये हम आसानी से जान सकते है । इस पद्धति में एक कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, इस कार्ड पर 5 रंग के ब्लॉक होते  है: 1 लाल , 2 लाल-गुलाबी, 3 गुलाबी, 4 गुलाबी-सफेद और 5 सफेदस्वस्थ बकरियों  के लिए 1-2 के स्कोर और एनीमिया पीड़ित बकरियों से 4-5 दर्ज किए जाते हैं।

FAMACHA CARD for Goats (Hindi)  का इस्तेमाल कैसे करे ।

बकरी को पेट के कीड़ो की अधिकता के कारण अनीमिया होता है। जिसके लिए barber’s pole worm कीड़े जिमेदार होते है।

FAMACHA Card 1 Download Kare


अनीमिया क्या होता है ?

बकरियो को वर्म की वजह से उनके शरीर मे खून की कमी होती है जिसे पशु चिकिस्तक भाषा मे अनीमिया कहते है । कार्ड पर दिए गए रंग के कोड को बकरी के आंख के निचली झिल्ली से मिलाया जाता हैकार्ड के 1 और 2 नंबर के रंग बकरी के आंख की झिल्ली से मिले तो बकरी को डिवॉर्मर देने की जरूरत नही है। अगर 3 नंबर के कोड से झिल्ली मिलती है तो आप को डिवॉर्मर देने का समय नजदीक आरहा हैं, और अगर  4 और 5 से बकरी की आंख की झिल्ली का रंग मिलता है तो उसे डिवॉर्मर देने का समय हो गया है। तथा बकरी को अनीमिया हुवा है ये साबित होता है ।
       
FAMACHA Card for Goat (Hindi) Download FAMACHA Card FAMACHA Card for Goat (Hindi)  Download FAMACHA Card Reviewed by Nitesh S Khandare on August 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.