How Start Goat Farming Business (Hindi)
Goat Farming Business |
किसी भी
व्यवसाय शुरू करने के लिए एक प्रभावी और उपयुक्त Business योजना तयार करना काफी
महत्वपूर्ण होता है, goat farming business एक अत्याधिक लाभदायी व्यवसायो में से
एक
है इसीलिए इस व्यवसाय के लिए एक योजना बनाना काफी महत्वपूर्ण है, goat farming business को शुरू करने के लिए अत्यंत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है इसलिए जिन
किसानो के पास पैसो की कमी है वो भी goat farming business शुरू कर सकता है और
अन्य पशुपालन व्यवसाय के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा सकता है,
goat farming business में बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में
ज्यादा मुनाफा और बकरियों के मांस को पूरी दुनिया में मांग ये इस व्यवसाय को तेजीसे
फैलाने के मुख्य कारण है यदि इस व्यवसाय को आप शुरू करना चाहते है तो एक परिपूर्ण
योजना बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है, Goat farming business शुरू करने से पहले
अपने क्षेत्र के सफल बकरी फर्मो को भेट दे और
इस व्यवसाय सबंधी ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करे, ऐसा करने से आपको
इस व्यवसाय की बारिकिया सिखने को मिलेंगी और नुकसान भी कम हो सकता है,
Sucessfull Goat Farming Business शुरू करने के लिए निचे दिगयी मानदंडो को पढ़े.
बकरी पालन व्यवसाय में शुरू करने से पहले आप बकरियोंकी
बिक्री करना चाहते है या बकरियोंका मांस व्यवसाय शुरू करना चाहते है ये सबसे पहले
सुनिश्चित करे, बकरिया बहुउद्देश्य वाले जानवर होते है, बकरी व्दारा हमे मांस, दूध,
चमड़ी और खाद के रूप में उत्पादन मिल सकता है, आप अपने नजदीकी बाजार में जाकर
बकरियों की किन उत्पादों की मांग है ये समझनेकी कोशिश करे, फिर उन ज्यादा मांगवाले
उत्पादकों को उत्पादित करने का प्रयास करे जिन्हें आप आसानीसे अपने क्षेत्र में
बेच सकते है, अन्यथा आप goat farming business से नुकसान उठाएंगे,
उदा: के लिए, आपने एक डेअरी बकरी फार्म शुरू किया है और
आपको बकरियोंसे दूध उत्पादन मिल रहा है मगर आपके बाजार में उस दूध की मांग ही नही
तो आपको घाटा ही होगा,
Production from Goat farming
मांस : बकरों के मांस को काफी मांग है जो दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है, मांस को रहने वाली अच्छी मांगा के चलते बकरी पालन व्यवसाय मांस उत्पादन के लिए कर सकते है,
दूध : बकरी के दूध में काफी समृद्ध पोषणतव्त पाए जाते है, बकरी का दूध आसानी से पचाने योग्य होता है, इसकी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है साथही बकरी के दूध से काफी तरह के पोष्टिक पदार्थ आसानीसे बना सकते है,
चमड़ी : सभी नस्लों की बकरियों की चमड़ी की काफी मांग होती है, goat farming usiness में कुछ येसे नस्ल है जो उच्च गुणवत्ता वाली त्वचा का उत्पादन करती है उदा: पश्चिम बंगाल में पायी जानेवाली Black बंगाल बकरीयोकि की चमड़ी का चमड़े के मार्किट में काफी मांग है,
खाद: किसान अपने खेतो में बकरी के खाद का उपयोग करते हैं। बकरी का खाद उच्च गुणवत्तावाला उर्वरक है। आप बकरी के खाद को बेचकर कुछ अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं।
How Start Goat Farming Business (Hindi)
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
July 31, 2018
Rating:
Mujhe goatfarm ke liye loan lena hai
ReplyDelete300000
Delete1000000
DeleteLon chahiye
ReplyDelete