Magic Masala For Goats and Sheep.


Magic Masala For Goats.

नमस्कार दोस्तो,
आपसभी का स्वागत है goatfarmin.ooo इस वेबसाईट में, सबसे पहले मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने हमारे इस वेबसाइट को इतना पसंद किया और कर रहे हों। तो दोस्तो आजकी अपनी ये पोस्ट बहोत ही खास है, इस पोस्टमे मैं आपको बकरो के लिए Magic Masala for Goats यानी बकरो तंदरूस्त रखने के लिए  इस्तेमाल किये जानेवाला मसाला कैसे बनाते है इसबारेमे बताने वाला हूं।
www.goatfarming.ooo

ये नुस्खा आपके बकरियो को स्वस्थ और तंदुरुस्त तो रखेगा साथही बकरो का हाजमा,भूख न लगना, बकरो के बाल पर चमक बकरो को मोटा ताजा करने में भी मदत करेंगा।

Benefits Of Magic Masala For Goats.

दोस्तो, जब हम बकरी पालन शुरू करते है या बकरो को पालते है तब बकरो को ना सिर्फ चारापानी की आवश्यकता होती है बल्कि बकरो को कुछ विटामिन, मिनिरल्स और न्यूट्रियंस कि भी जरूरत होती है। तो दोस्तो ये जो घटक है ये बकरो के शारीरिक विकास के लिए काफी मदत करते है। लेकिन हमलोग इन चीजों पर ध्यान नही देते ऐTसेमें बकरो का मोटा ताजा होना या तंदरूस्त होना काफी कठिन होता है। आज के इस पोस्ट में मैं जो स्पेशल मसाला बताने जा रहा हु वो बकरियो को नासिर्फ तंदरूस्त करेंगा बल्कि उसका हाजमा, बालो की चमक औऱ भूख न लगने की समस्या कोभी दूर करेंगा।

Ingredientes For Magic Masala For Goats.

दोस्तो, बकरियो को मोटाताजा और तंदरूस्त रखने के लिए ये Magic Masala है उसे आप खुद तयार कर सकते है। इस Magic Masala में जो सामग्री लगती है वो इस प्रकार है।👉
बेकिंग सोडा (Baking soda) 250 gram, काला नमक (Black salt) 250 gram, कुटकी (Kutki) 50 gram, अजवाइन (Ajwain) 150 gram, छोटी हरड़ (Choti Harad) 150 gram, राई (Rai[Mustard seed]) 100 gram, कुलंजन की लकड़ी (Kulanjan ki lakadi) 50 gram, सूखे गुलाब के पत्तियां (Gulab k phool) 50 gram, ब्राम्ही(Brahmi)50 gram, कडु की छाल (Kadu ki chal) 50 gram, चिरायता (Chirayata) 50 gram, सनय की पत्ती (Sanay ki patti) 50 gram. 
तो दोस्तो, ये जो सारी सामग्री है ये सामग्री Magic Masala के लिए इस्तेमाल की जाती है। तो आइये जानते है कि इस सामग्री के बारेमें कि ये सामग्री की क्या क्या विशेषता है और इसके बकरियोके लिए क्या फायदे है।


Importance of Ingredients Of Magic Masala For Goats.


दोस्तो, Magic Masala में इस्तेमाल की जानेवाली सामग्री किस तरह बकरियो को फायदेमेंद है ये जानते है।

 1)  खाने का सोडा/ मीठा सोडा (Baking Soda)

Baking Soda को खाने का सोडा या मीठा सोडा भी कहते है। बकरियो को हाजमा ठीक करने के लिए Baking soda काफी मदत करता है। बकरियो के पेट मे जमा गैस को बाहर निकालने में बेकिंग सोडा काफी मदत करता है। 

2) काला नमक (Black Salt)

काला नमक जिसे black salt भी कहा जाता है। ये भी बकरो का हाजमा ठीक करने में काफी मदत करता है साथही काला नमक चारे में डालनेसे चारे को बकरिया चावसे खाती है।

3) कुटकी (kutki)

कुटकी माइक्रोबियल संक्रमण से बचाने के लिए काफी मदत करता है साथही कुटकी लिवर और तिल्ली के लिएभी काफी अच्छा होता है।बकरियो में बुखार होता है उसे भी कम करने में कुटकी काफी लाभदायी है। 

4) अजवाइन (Ajwain)

Magic Masale में अजवाइन काफी  असरदार सामग्री है , अजवाइन सर्दी-जुकाम, बहती नाक और ठंड से आराम दिलाने में मदत करती है, साथही इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और जलनरोधी तत्‍व पाए जाते हैं, अजवाइन बकरो को होनेवाली पेट की गैस, उल्‍टी, डायरिया जैसी कई समस्यासे राहत देती है।

5) छोटी हरड़ (Choti Harad)

छोटी हरड को़ हरिताकी भी कहा जाता है , ये सूखी, गर्म, थोड़ी मीठी, कड़वी और कसैली जड़ी बूटी है। छोटी हरड़ जो वाता, कफ और पित्त को ठीक करने के लिए फायदेमंद हैं।

छोटी हरड़ ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।


6) राई (Musturd Seed)

राई ये एक ऐसी सामग्री है जो अपने किचन में पायी जाती है । राई के बीजो में मायरोसीन, सिनिग्रिन जैसे रसायन पाये जाते है । जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है। बकरियो को होनेवाली त्वचा सबंधी समस्या के लिए राई काफी फायदेमंद है।

7) कुलंजन की लकड़ी
कुलंजन की लकड़ी का पावडर काफी फायदेमंद होता है। कुलंजन की लकड़ी वात ,नाड़ी की दुर्बलता,  खासी, पेट का दर्द का नाशकरने की विशेषतायें होती है।
साथही, कुलंजन में एलपिनिन, गेलनिन और कम्फेराइड जैसे तत्व पायेजाते जो बकरियो को होनेवाली मूत्रशय सबंधी बीमारिको में काफी फायदेमंद होता है।

8) गुलाब की सूखी पंखुड़ी (Dry Rose) 

गुलाब में काफी गुणकारी गुणधर्म है। गुलाब येठंडा माना जाता है। गुलाब के सुखी हुई पंखुड़ियां खाने से शरीर ठंडा रहता है साथही पाचन क्रिया भी ठीक रहती है।

9)ब्राम्ही 

बकरियो के बाल बेजान दिखना, बकरो के बाल झड़ना, बालो में चमक न होना इस सारे समस्याओं का समाधान ब्राम्ही करता है, ब्राम्ही में बालों सबंधी परेशानियां दूर करने का गुणधर्म होता है।

11) चिरायता (Chirayta)

चिरायता बकरियो में हानेवाले वात , कफ और  पित्त को नष्ट करने में काफी असरदार होता है।

12) सनय की पत्ती (Sanay ki patti)

सनयपत्ती में आंतो को मजबूत करने का आयुर्वेदिक गुण है जो आंतो के लिए बूस्टर है। सनय की पत्ती में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। सनय एक नैसर्गिक रेचक के रूप में भी काम करता है इसके सेवन से मल त्याग को प्रोत्साहित किया जाता है। सनयपत्ती बकरियो की  बड़ी आंत को साफ करने में मदत करती है। जिससे पेटमे अपचा खाना मल के रूप में बारह निकलता है।, यह कब्ज से राहत दिलाता है।

How To Make Magic Masala For Goats

दोस्तो मैंने हर सामग्री के नीचे उसे ऑनलाइन ख़रीदनेकी लिंक दि है, जिसके मदत से आप ये सारी आयुर्वेदिक सामग्री घरबैठे भी खरीद सकते है।
सारी सामग्री आपके गाँव या शहर के पनसारी या आयुर्वेदिक जड़ीबूटी के दुकान भी आसानी से मिल सकती है।
सारी सामग्री मिलने के बाद सभी सामग्री को इकठ्ठा करके पीसले। आप चाहे तो मिक्सी में भी बारीक  पीस सकते है।
ध्यान रहे इस मिश्रण में किसीभी तरह का पानी या लिक्विड नही मिलना है।
तयार मिश्रण को एक कांच के बोतल या डिब्बे में भर ले और अच्छे से ढक्कन बंद करले।

Dose Of Magic Masala For Goats.

दोस्तो, तयार Magic Masala पूर्णरूप से नैसर्गिक सामग्री से बना हुवा है। जिसका कोई साइड इफेक्ट नही है। सिर्फ पावडर बनाते समय इसमें किसी तरह का पानी या लिक्विड नही डालना है।
बकरियो या बकरो को खिलाते समय

बड़ी बकरिया औऱ बकरो को 05 ग्राम

छोटी बकरिया और बकरो को 02 ग्राम ही देना है।


दिनमे एकबार इसे देना है। Magic Masala बकरियो को देते समय थोड़ा पानी का इस्तेमाल करके पावडर का छोटीसी गोली बनाकर बकरो को खिलाएं।

दोस्तो ये एक नुस्का है ये देनेसे आपकी बकरिया को कोई और दूसरी दवाई देनेकी जरूरत नही ऐसा कतई नही है। हमारी वेबसाइट इस नुस्खे के गलत इस्तेमाल से हानेवाले दुष्परिणाम की जिम्मेदार नही होगी। वेबसाइट इस नुस्खे का प्रयोग करने के  लिए आपको प्रोत्साहित नही करती सिर्फ आपके जानकारी के लिए ये नुस्का आपको बताया गया है। बकरी पालक ये नुस्का अपने खुदकी जिम्मेदारी पर इस्तेमाल करे।


Disclosure

Some blog posts and web pages within this site contain affiliate links, which means I may earn a small commission if you click the link then purchase a product or service from the third party website.

Magic Masala For Goats and Sheep. Magic Masala For Goats and Sheep. Reviewed by Nitesh S Khandare on February 03, 2019 Rating: 5

3 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.